सागर में ऐसा पानी बरसा की शहर पानी-पानी हो गया, कई जगह भरा पानी

 


ए बारिश ज़रा थमकर बरस तेरे बरसने से मेरे सागर शहर में पानी भर जाता है। सारा शहर पानी पानी हो जाता है। और हो भी क्यों न क्योंकि यहाँ इतना विकास और बहुत बेहतर ढंग से काम जो किये जाते हैं। ये उसी का तो एक छोटा सा नमूना है। अब ये बिलकुल मत कहियेगा की इसमें सागर स्मार्ट सिटी का हाथ है। निगम की गलती है। भला वो इसमें क्या करे। क्या पानी ही निकालते रहें जैसे कुछ और काम न हो। तस्वीरें सागर के मुख्य कटरा इलाके की हैं। जहाँ करीब घुटनों घुटनों तक पानी भरा हुआ है। बाइकें आधी से ज्यादा डूबे हुई नज़र आ रही हैं। तो कार भी आधी ही दिखाई दे रही हैं। ये हाल सोमवार को हुई बारिश का है। दरअसल दिन में मौसम बदला और अचानक शाम के समय मूसलाधार बारिश शुरू हुई। जिसके बाद देखते ही देखते पानी भरने की शुरुआत हुई। सबसे ज्यादा पानी कटरा इलाके में भरा, यही नहीं अप्सरा रेलवे अंडर ब्रिज के यहां तो नदी सा नज़ारा देखने को मिला। यहाँ पर तो घुटने नहीं बल्कि कमर तक पानी था। ये सब हुआ बस कुछ ही घंटों की बारिश में शाम को जमकर धुँआधार पानी बरसा तो कुछ देर खुलने के बाद बाद ही देर शाम भी ऐसी जोरदार बारिश हुई की कई इलाके नदी तालाब जैसे नज़र आ रहे थे।
खैर इन तस्वीरों के बाद तो कुछ कहना तो शायद सागर स्मार्ट सिटी और नगर निगम की शान में गुस्ताखी जैसा ही होगा।


By - SAGAR TV NEWS
10-Oct-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.