सागर-रोजगार सहायक पर लोगों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, की गई शिकायत !

सागर-रोजगार सहायक पर लोगों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, की गई शिकायत !

सागर-रोजगार सहायक पर लोगों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप !


सागर जिले के खुरई जनपद क्षेत्र के तोड़ा काछी गांव के लगभग 3 दर्जन ग्रामीणों ने सरपंच सविता रजक के नेतृत्व में रोजगार सहायक के भ्रष्टाचार की शिकायत की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि तोड़ाकाछी के रोजगार सहायक रामगोपाल राठौर ने मेढ़ बंधान योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया है। किसानों को जानकारी ही नहीं मिली और उनके खेतों पर मेंढ़ बंधान के नाम पर पैसा निकालकर भ्रष्टाचार किया। उनका ये भी आरोप है की पंचायत दर्पण ऐप के माध्यम से जानकारी निकाली तो गांव के दर्जनों किसानों के नाम पर लगभग 25 हजार से 42 हजार तक की राशि निकाली गई। यह केवल 2022 सत्र का है। अगर और पहले की जानकारी निकाली जायेगी तो और भी बड़ा खुलासा हो सकता है। इस बात की शिकायत ग्रामीणों ने नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के नाम का ज्ञापन कार्यालय में सौंपा और जनपद सीईओ को भी एक ज्ञापन सौंपा।


By - SAGAR TV 24X7
14-Oct-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.