बचपन की यादें ताजा करने सागर आ रहे हैं उत्तराखंड के सीएम, जानें क्या है सागर से उनका नाता

 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 17 और 18 अक्टूबर को 2 दिन के सागर दौरे पर आएंगे. इस दौरे पर वह अपने स्कूल के दिनों की यादों को ताजा करेंगे. पुष्कर सिंह धामी के पिता सागर में महार रेजीमेंट सेंटर में सूबेदार थे, इसी दौरान धामी ने सागर के डीएनसीबी के हाई स्कूल की पढ़ाई की थी. अपने दो दिन के सागर दौरे पर धामी सैनिकों के सम्मेलन में शामिल होंगे. साथ ही डीएनसीबी स्कूल पहुंचकर अपने सहपाठियों और तत्कालीन गुरुजनों से मिलेंगे. इसमें बंडा से पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर उनके ख़ास दोस्त माने जाते है। सीएम दौरे की तैयारी जोर शोर से चल रही है, खासकर जिस स्कूल में वे पढ़े हैं वहां के बच्चे और शिक्षक उनके स्वागत के लिए कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हैं
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पिता शेर सिंह राजपूत सेना में थे. 1988 में उनकी पदस्थापना सागर के महार रेजीमट में हुई थी. धामी अपने पिता के साथ सागर आए थे और पिता की पोस्टिंग के दौरान उन्होंने सागर कैंट के डीएनसीबी स्कूल में दाखिला लिया था. 1988 से लेकर 1991 तक उन्होंने डीएनसीबी स्कूल में आठवीं से दसवीं तक की पढ़ाई की थी. यहां उनके स्कूल के समय के कई दोस्त हैं और वह शिक्षक भी मौजूद हैं जो उस समय स्कूल में पदस्थ थे
धामी 17 अक्टूबर को महार रेजीमेंट सेंटर में आयोजित किए गए सैनिक सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे. 18 अक्टूबर को वह अपने स्कूल डीएनसीबी पहुंचेंगे. यहां करीब 1 घंटा रुकेंगे. उन्होंने डीएनसीबी स्कूल के कार्यक्रम में अपने सहपाठियों और उस समय के शिक्षकों से मिलने की इच्छा जाहिर की है. इस दौरान स्कूल के बच्चे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के सामने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे और स्कूल परिसर में पौधरोपण करेंगे
सागर छावनी परिषद के डीएनसीबी स्कूल के लिए ये गौरव की बात है कि उनके स्कूल के पढ़े हुए छात्र आज एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं. धामी के स्वागत के लिए बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी कर रहे हैं. स्कूल के प्राचार्य आर एन त्रिपाठी कहते हैं कि हर शिक्षक चाहता है कि उसके पढ़ाए हुए विद्यार्थी बेहतर काम करें और उच्च पदों पर पहुंचे. आज हमारे स्कूल के शिक्षकों और छात्रों के लिए गर्व की बात है कि हमारे स्कूल के विद्यार्थी रहे पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हैं


By - SAGAR TV NEWS
15-Oct-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.