सागर में जो भी निर्माण कार्य बाकी हैं उन्हें बेहतर और जल्द से जल्द कराएं पूरा- CEO

 


सागर स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक और सीईओ चंद्रशेखर शुक्ला ने शहर में चल रही कई परियोजनाओं के निर्माण कार्यो का निरीक्षण स्मार्ट सिटी के इंजीनियर्स के साथ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर एंड मैकेनिक्स कांपलेक्स में ओवर हेड टेंक का भी निर्माण कराएं ताकि आवश्यकता अनुसार साफ पानी की भी आपूर्ति की जा सके। यहां स्टॉर्म वॉटर एंड ड्रेनेज़ सिस्टम का भी ध्यान रखें। उन्होंने इनक्यूबेशन सेंटर बिल्डिंग का निरीक्षण करते हुए कहा कि यहां प्लांटेशन और पार्क में सिटिंग एरिया डेवलप करें। जिससे यहां आने वाले लोग आराम से समय गुजार सकें। बेहतर कलर कॉन्बिनेशन के साथ बिल्डिंग को आकर्षक बनाएं। इसके अलावा सीईओ ने राजघाट रोड पर बनाए जा रहे वृद्धाआश्रम और बस स्टैंड का भी निरीक्षण किया। साथ ही सभी इंजीनियरों को कार्य की गुणवत्ता और स्ट्रेंथ का विशेष ध्यान रखते हुए निर्माण कार्यों को समय पर पूरा कराने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने लाखा बंजारा झील में बनाई जा रही पाथ-वे की झील साइड आंतरिक बाउंड्री वॉल के निर्माण का भी जायजा लिया और पाथ-वे समेत बाकी सभी कामों को गति से पूरा करने के आदेश दिए। संजय ड्राइव सड़क, कनेरा देव कैनाल के विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। और बोले की सभी प्रोजेक्ट इंचार्ज और पीएमसी के एक्सपर्ट, इंजीनियर लगातार साइटों की निगरानी करें और काम में गति लाएं


By - SAGAR TV NEWS
17-Oct-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.