सागर-मंत्री गोपाल भार्गव ने पथ संचलन पर की पुष्प वर्षा कर उत्साह बढ़ाया

 


विजयादषमी के उपलक्ष्य में आरएसएस द्वारा सागर जिले के गढ़ाकोटा में पथ संचलन निकाला गया, जो सरस्वती शिशु मंदिर से षुरू होेकर नगर के प्रमुख मार्गों से निकला। इस दौरान लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा की। यह पथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर में पहुंचा। वहां आयोजित की गई सभा में विभाग कार्यवाह रामलाल सागर पटेल ने कहा कि इस समय देश में वामपंथी शक्तियां राष्ट्र को तोड़ने का प्रयास कर रही है। उनसे मुकाबला करने के लिए हमें एकजुट होने होगा। उन्होंने कहा कि हमें शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप, रानी दुर्गावती, रानी लक्ष्मी बाई के पदचिन्हों पर चलना चाहिए। शताब्दी वर्ष 2025 तक संघ की शाखा गांव गांव तक पहुंचे। ऐसा हम प्रयास करेंगे। इस अवसर पर उमेश वैध, बलराम प्रजापति सहित बडी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे।


By - SAGAR TV NEWS
19-Oct-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.