सागर- सिविल लाइन से तिली तक बनने वाली सड़क के कई काम पूरे,बाकि को पूरा करने के निर्देश

 

 


वाणिज्यकर चौराहे पर आईलैंड के प्रगतिरत निर्माण से जंक्शन के व्यवस्थित कर्व का आकार दिखने लगा है। जंक्शन के साथ-साथ एसआर-2 से जुड़ने वाली सभी एप्रोच रोड्स के व्यवस्थित स्मूथ कर्व निर्माण करें, जिससे नागरिकों को आवागमन में सुविधा रहे। ये निर्देश सागर कलेक्टर और सह अध्यक्ष स्मार्ट सिटी दीपक आर्य ने दिए। वे सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और सीईओ चंद्रशेखर शुक्ला के साथ स्मार्ट रोड कॉरिडोर अंतर्गत तिली चौराहे से ज्योति भवन होते हुए सिविल लाइन चौराहे तक बनाई जा रही लगभग 3.5 किलोमीटर लंबी एसआर-2 सड़क का पैदल निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने ड्रेन, मल्टी यूटिलिटी डक्ट, पाथ-वे समेत कुल करीब 70 फ़ीट चौड़ी बनाई जा रही इस सड़क का निरीक्षण करते हुए कहा कि काम की प्रगति में गति आई है। इसी तरह निर्माण की गति को और बढ़ाएं ताकि सभी निर्माणकार्य समय सीमा में पूरे करते हुए नागरिकों को एक सुव्यवस्थित, सुंदर और सुरक्षित सड़क की सौगात जल्द से जल्द दी जा सके। सड़क किनारे खाली पड़ी जगहों की विभागीय अधिकारी जाँच करें और सरकारी जमीनों पर किए गए अतिक्रमणों को तत्काल हटाएं साथ ही उपलब्ध स्थल पर जरूरत के हिसाब से व्यवस्थित पार्किंग तैयार करें। ताकि यहां मार्केट में आने वाले लोगों के वाहन बेतरतीब सड़क पर न खड़े रहें।
वाणिज्य कर चौराहे से यूनिवर्सिटी सड़क को जोड़ने वाली सड़क का भी चौड़ीकरण कर व्यवस्थित करें। एसआर-2 पर बिटुमिन फाइनल लेयर कर रोड मार्किंग, सेफ्टी साइनेज, रोड साइड स्ट्रीट फर्नीचर, मीडियन पेंटिंग जैसे सभी निर्माण और सौंदर्यीकरण के काम जल्द करने को कहा।
सिविल लाइन से तिली चौराहे तक कई काम हो चुके हैं कई चल रहे हैं। जिन्हे जल्द पूरा करने की बात कही।


By - SAGAR TV NEWS
20-Oct-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.