नगर परिषद् के अध्यक्ष को पुलिस ने भेजा जेल,काफी समय से थे फरार

 


दमोह जिले के पथरिया नगर परिषद् के अध्यक्ष सुंदर लाल विश्वकर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मारपीट के मामले में वो फरार चल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पार्षद का चुनाव लड़ा फिर नाटकीय ढंग से अध्यक्ष का चुनाव भी जीते, बस फर्क इतना है कि ये फरारी आम आरोपियों की तरह नहीं काटी गई। खुलकर प्रचार किया सूबे के मुखिया से लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से मिलते रहे। बस पुलिस उन्हें तलाश नही कर पाई। दरअसल पथरिया नगर परिषद के मौजूदा अध्यक्ष सुंददलाल विश्वकर्मा पर इसी साल 26 जनवरी को नरेंद्र विश्वकर्मा नाम के युवक से मारपीट करने पर पथरिया थाने में आपराधिक मामला दर्ज हुआ था जिससे वो फरार चल रहे थे। पथरिया की चर्चित विधायक रामबाई के करीबी माने जाने वाले सुंदर ने नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद का चुनाव बसपा के टिकिट पर लड़ा और जीते। सुंदर ने कांग्रेस के साथ खड़े होकर अध्यक्ष का चुनाव भी जीत लिया और एक ही रात बाद वो भाजपा में शामिल हो गए। पहले दबंग विधायक का साथ फिर भाजपा का दामन थामने के बाद पुलिस उन पर हाथ नही डाल रही थी। जिससे वो खुलेआम घूम रहे रहे थे। इसी बीच उन्होंने सीएम से लेकर प्रदेशाध्यक्ष से मुलाकत की और सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो भी डाले। पुलिस की मौजूदगी में 15 अगस्त को झंडा भी फहराया। लेकिन बुधवार को अचानक पथरिया पुलिस को नगर पालिका अध्यक्ष के फरार होने की याद आई तो पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेजा गया।
कोर्ट से एम्बुलेंस में अध्यक्ष को जेल ले जाया गया जहां उन्हें कई लोगों ने सहारा दिया। क्योंकि वो चल नहीं पा रहे थे।
मामले में दमोह एस पी का कहना है की नगर परिषद अध्यक्ष बनने से पहले उन पर मामला दर्ज हुआ था। मामले की विवेचना चल रही थी


By - Sagar tv news
26-Oct-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.