आर्मी के 350 जवान, भूटान और श्रीलंका की सेना के जवान पहुंचे सागर स्मार्ट सिटी

 


भारतीय सेना के 350 प्रशिक्षु जवानों के साथ भूटान और श्रीलंका की सेना के जवान सागर स्मार्ट पहुंचे जहां आईसीसीसी का विजिट किया। और यहां होने वाले कमा की पद्धति को जाना। सागर शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर अब वैधानिक चालानी दण्ड प्रक्रिया से बच नहीं सकते। ये बात सेना के जवानों ने आईसीसीसी में इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की जानकारी पाकर कही। दरअसल वे ढाना से यह जानने आए थे कि सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) कैसे काम करता है। भारतीय सेना के करीब 350 प्रशिक्षु जवानों के साथ आए भूटान और श्रीलंका की सेना के जवानों ने भी आईसीसीसी की विजिट कर यहां से की जा रही अलग-अलग प्रशासनिक सेवाओं की बेहतर मॉनिटरिंग समेत अन्य कामों को विस्तार से जाना। इस दौरान ये भी देखा की और समझा की सागर के अलग-अलग चौराहों पर लगे आईटीएमएस सिस्टम के कैमरों की मदद से यातायात की लाइव मॉनिटरिंग कर यातायात को व्यवस्थित करते हुए सुगम बनाया जा रहा है। अगर कोई वाहन चालक रेड लाइट वॉयलेशन, ट्रिपल राइड, नो हैलमेट जैसे यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो तत्काल चौराहों पर लगे आरएलवीडी और एएनपीआर कैमरों की मदद से उस वाहन की नंबर प्लेट से आरटीओ में रजिस्टर जानकारी के अनुसार ई-चालान बनता है। जिसे सम्बंधित के घर भेजा जाता है।
कैमरों से काफी मदद मिलती है। लोग यातायात के प्रति जागरूक हुए हैं। महिला अपराध समेत कई आपराधिक गतिविधियों पर कंट्रोल करने में मदद मिली है। इसके अलावा उन्हें कई और भी चीजें बताई।


By - SAGAR TV NEWS
06-Nov-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.