बेटा न होने से ससुराल से मिलते थे ताने, इसलिए माँ ने बेटी के साथ किया ये फैसला !

 

 

 

बेटा न होने से ससुराल से मिलते थे ताने, इसलिए माँ ने बेटी के साथ किया ये फैसला ! #Superfast_13 _11_2022

बेटी को पेट से बांध हौज में कूदी माँ-बेटी की मौत !

#Superfast_13 _11_2022

इंदौर में मासूम को पेट से बांध हौज में कूदी मां:भाई का आरोप , दूसरी बेटी दिव्यांग हुई तो बेटे के लिए ताने मारते थे ससुराल वाले इसलिए किया ऐसा

सरस्वती स्कूल गुना में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा भारत माता का गीत गायन किया गया।बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पधारे विद्या भारती के प्रांतीय सह सचिव श्री चन्द्रकांत त्रिपाठी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया

हरी कृपा श्याम सेवा मित्र मंडल गुना के पावन सानिध्य में हुआ 12 नवंबर को मानस भवन में हुआ भव्य श्री खाटू श्याम जी जन्मोत्सव कार्यक्रम खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार लगाया गया बाबा को छप्पन भोग लगाया गया एवं विशाल भजन संध्या हुई जिसमें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भजन सम्राट श्री संतोष जी व्यास रींगस खाटू श्याम जी जी टीवी सोनी टीवी फेम वैशाली रायकबार भजन गायका भोपाल ने अपने भजनो पर भक्तों को खूब नचाया गुना नगर की जनता ने मनोज भवन में श्री श्याम जन्मोत्सव कार्यक्रम मैं बड़े धूमधाम से मनाया

खुरई के शासकीय पंडित के सी शर्मा उत्कृष्ट विद्यालय में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।

नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया जी ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में अनेक प्रकार की जांचो के लेव एवं ऑटोमैटिक मशीन का शुभारंभ किया इस मकरोनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में हमारे गरीब वर्ग के भाई एवं बहनों के लिए सभी जांचें निःशुल्क की जाएगी। पहली बार नसबंदी ऑपरेशन डॉक्टर दिवाकर मिश्रा ने यन्हा शुरू किए।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह खुरई में आयोजित कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए।

खुरई के सभी रोड टू लेन सीसी रोड बनेंगे, 350 करोड़ की स्वीकृति मिली, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कई कार्यों का किया भूमिपूजन।

सागर/कार्तिक मास के शुभ अवसर पर सागर विधायक शैलेन्द्र जैन की अर्धांगिनी श्रीमति अनुश्री जैन द्वारा शनिवार को प्रातः 11 बजे से निज निवास धर्मश्री अम्बेडकर वार्ड सागर में कार्तिक महिला मिलन समारोह एवं स्नेहभोज का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में लगभग दो हजार मातायें, बहिने कार्यक्रम में पधारी। इस अवसर पर स्कॉन हरे कृष्णा मंडल द्वारा भजन संगीत की मनमोहक प्रस्तुती का भी आयोजन किया

सागर जिले के गढ़ाकोटा शनिवार की शाम स्थानीय यूनियन बैंक स्थित गोरे लाल काम्प्लेक्स में नगर के वरिष्ठ समाज सेवी पं श्रीराम भार्गव ने अपने ज्येष्ठ पुत्र स्वर्गीय लव भार्गव की पुण्य स्मृति में गोपाल रसोई पहुंचकर निर्धन व बेसहारा लोगों को भोजन कराये गये।साथ ही ठंड को देखते हुए जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबलों का वितरण किया

सागर।विधायक शैलेंद्र जैन ने स्मार्ट सिटी के तहत बन रहे स्मार्ट रोड क्रमांक 2 का निरीक्षण किया सिविल लाइन से तिली तिराहा तक बन रही स्मार्ट रोड के रहवासियों से विधायक शैलेंद्र जैन ने चर्चा की

सागर। महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी के नेतृत्व में आए एक प्रतिनिधि मंडल ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह से कार्यालय में भेंट कर कनेरा देव स्कूल को सीएम राइज बनाने के लिए महापौर ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा

सागर /नगर निगम /12 नवंबर/ शहर के पशुपालकों ने शनिवार को महापौर प्रतिनिधि श्री डॉ. सुशील तिवारी के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के साथ भेंट की। इस दौरान उन्होंने मांग रखी कि पानी के बेहतर प्रबंधन के लिए हम चाहते हैं कि वहां पर ओवरहैड टैंक बनाया जाए। जिससे हमें भविष्य में कोई समस्या न हो।

साग़र जिले के रहली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गढ़ाकोटा नगर में अगले महीने पूज्य संत मलूक पीठाधीश्वर डॉ राजेन्द्र दास जी महाराज के मंगल सानिध्य में बल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में होने जा रही श्री मद भागवत कथा के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन नगर के गोपाल जी खेल परिसर स्थित आडिटोरियम में किया

डॉ हरिसिंह गौर जयंती पर शोभायात्रा के बाद होने वाला गौर जयंती का मुख्य समारोह पहली बार स्वर्ण जयंती सभागार में होगा। जबकि यह गौर प्रांगण में होता था। यह परंपरा 1968 से लगातार जारी है। विश्वविद्यालय में गौर उत्सव के मुख्य समन्वयक प्रोफेसर सुबोध जैन ने इसका शेड्यूल जारी किया है।स्वर्ण जयंती सभागार की क्षमता मात्र 800 है जबकि गौर प्रांगण में 3000 लोग बैठ सकते हैं

आज मेडिकल कालेज के टी बी एवं चेस्ट विभाग, ज़िला हॉस्पिटल ,इंडीयन मेडिकल असोसीएशन (IMA )और असोसीएशन ओफ़ चेस्ट फ़िज़िशन (ACPS) के सानिध्य से विश्व निमोनिया दिवस पर ज़िला हास्पिटल में संगोष्ठि आयोजित किया गया.


By - sagar tv news
13-Nov-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.