सागर-शतरंज में नरसिंहपुर के खिलाड़ी ने मारी बाजी,1 लाख 11 हजार का जीता पुरुस्कार

सागर-शतरंज में नरसिंहपुर के खिलाड़ी ने मारी बाजी,1 लाख 11 हजार का जीता पुरुस्कार

सागर में शतरंज का महाकुंभ 13 राज्यों से खिलाड़ी हुए शामिल

सबसे बड़ा दिमाग का खेल चेस यानी की शतरंज जिसमें एक गलत चाल से ही पूरी बाजी पलट जाती है। इस रोमांचक खेल का आयोजन सागर में कमलापत वेलफेयर सोसाइटी और स्वर्गीय कुंदन लाल परेता की स्मृति में एक निजी मैरिज गार्डन में किया जा रहा था। इस दो दिवसीय शतरंज महाकुम्भ में दोनों ही दिन काफी दिलचस्प रहे। जहां खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में 13 राज्यों के ढाई सौ से ऊपर खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें पहला पुरस्कार वैभव नेमा नरसिंहपुर, दूसरा पुरस्कार कुमारी स्नेहा हलदर कोलकाता और तीसरा पुरस्कार श्यामा चेन्नई को मिला। इसके अलावा अलग-अलग कैटगरी में करीब ढाई सौ लोगों को पुरस्कार वितरित किए गए हैं। समापन के मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कैबिनेट ने अपने हाथों से पुरस्कार दिए।
दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता 12 और 13 नवंबर को आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में पहला पुरूस्कार 1 लाख 11 हजार रूपये का रखा गया था।
इसको लेकर शुभम परेता ने बताया की ये शतरंज की ट्रॉफी का सबसे बड़ा आयोजन था। सागर में पहली बार ग्रेंड मास्टर आये हुए थे। ये देश का सबसे बड़ा टाइटल होता है।------


By - SAGAR TV NEWS
14-Nov-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.