सागर-खुरई को जिला बनाने सागर तक पदयात्रा शुरू, कलेक्टर को दिया जायेगा ज्ञापन

सागर-खुरई को जिला बनाने सागर तक पदयात्रा शुरू, कलेक्टर को दिया जायेगा ज्ञापन

खुरई को जिला बनाने सागर तक पदयात्रा शुरू

सागर के खुरई को जिला बनाने की मांग को लेकर जिला बनाओ संघर्ष समिति ने 60 किमी की सागर तक पदयात्रा शुरू की है। दरअसल खुरई को जिला बनाने की मांग काफी लंबे समय से की जा रही है। समिति के सदस्यों का कहना है। की खुरई सबसे पुरानी तहसील है। बीना और मालथौन पहले खुरई में ही शामिल थे। भले ही वह आज तहसील बन गई हो। पदयात्रा मंगलवार को खुरई के नगर पालिका टीन शेड से शुरू हुई। जो 60 किमी सागर तक निकाली जाएगी। 16 नवंबर को दोपहर 2 बजे कलेक्टर कार्यालय सागर पहुंचेगी। जहां कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा। जिसके लिए 3 नवंबर से हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा था। सोमवार को जिला बनाओ संघर्ष समिति ने शहर में लोगों से पदयात्रा में शामिल होने के लिए आह्वान भी किया था। समिति के सदस्यों के मुताबिक खुरई को जिला बनाने की मांग पुरानी है। जिसके बाद अन्य तहसीलों ने भी जिले की मांग करना शुरू किया है। जबकि जिला बनने की सभी योग्यताएं खुरई में मौजूद है। इसके अलावा खुरई से विधायक नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विकास कार्य और नगर का परिसीमन कर खुरई को जिला बनाने का मार्ग पूरी तरह से प्रशस्त कर दिया है। यहां सभी सरकारी कार्यालय मौजूद हैं। जो अन्य तहसीलों में नहीं है। खुरई से शुरू हुई पदयात्रा सिलोधा, सुमरेरी, जरुवाखेड़ा से होते हुए ईशरवारा में विश्राम करेगी। इसके बाद नरयावली से होते हुए सागर पहुंचेगी। इसको लेकर भारत सरकार की नीति आयोग की सदस्य अर्चना जैन और समिति अध्यक्ष गोपाल राज ने जानकारी दी।--------


By - SAGAR TV NEWS Yogendra Singh Gaur Sagar TV News from Khurai.---------
15-Nov-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.