Platform पर खड़ी एक Train में लगी आग बोगी जलकर हुई ख़ाक || SAGAR TV NEWS ||

 

एमपी के उज्जैन रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया। बताया गया की प्लेटफार्म नंबर 8 पर खड़ी इंदौर-रतलाम-बीना पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी में अचानक आग लग गई। जो इतनी भयानक थी की पूरी बोगी जलकर खाक हो गई। हालांकि ट्रेन खाली थी। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। GRP और फायर बिग्रेड की सूझबूझ से स्थिति को काबू में कर लिया था। जीआरपी थाना प्रभारी द्वारा आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई गयी है। बताया जा रहा है की ये घटना रात करीब 11 बजे उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर हुई। इंदौर रतलाम के बीच चलने वाली यात्री ट्रेन खड़ी हुई थी। जिसमें अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। जिससे स्टेशन पर हड़कंप मच गया था। मौके पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ पुलिस के जवानों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी थी। जहां 4 दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की। तब तक एक बोगी पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो चुकी थी। आग कब और कैसे लगी इस बात का पता नहीं चल पाया है। रेलवे विभाग की टीम हादसे की जांच कर रही है।--------


By - Sagar tv news
21-Nov-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.