ओपन वेयरहाउस में भीगी हज़ारों क्विंटल धान, बोरो में अंकुरित हुई धान

 

 

कटनी में ओपन वेयर हाउस में रखी हज़ारों क्विंटल धान बारिश की भेंट चढ़ गई । हजारो क्विंटल सरकारी खरीदी की ये धान मझगवां स्थित ओपन वेयरहाउस में रखी गई थी । जो चावल बनाने कस्टम मिलिंग के लिए राइस मिलों को दी जानी थी । देखरेख के अभाव और प्रशासनिक लापरवाही के चलते हज़ारों बोरा धान बर्बाद हो चुकी है । नमी और गीली होने से धान अंकुरित हो चुकी है और पौधे निकल आए हैं । बर्बाद हो चुकी ये धान मिलिंग के लिए राइस मिलो को दी जा रही है । राइस मिल एसोसिएशन ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों तक की है । मिलर्स का कहना है कि सडी गली और दागी धान दी जा रही है । जिससे अच्छा चावल नहीं बन सकता । वहीं चावल को क्वालिटी कंट्रोलर के द्वारा चावल को रिजेक्ट कर दिया जाता है । जिससे प्रशासनिक लापरवाही का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है।
नागरिक आपूर्ति निगम के क्वालिटी कंट्रोलर बारिश और रखरखाव में धान खराब होने की बात तो स्वीकार करते हैं । लेकिन वह यह कहना नहीं भूले कि मेरा काम चावल देखना है धान देखना मेरा काम नहीं है । चावल की क्वालिटी ठीक होगी तभी पास होगा अन्यथा रिजेक्ट हो जाएगा ।


By - Amar Tamrakar (katni mp)
30-Aug-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.