क्या कृतेश मामले के बाद जैसीनगर थाना नहीं आना चाहते पुलिसकर्मी....

 


जैसीनगर पुलिस की कस्टडी में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई कृतेश पटेल की मौत के बाद अब जैसीनगर पुलिस थाना कोई भी पुलिसकर्मी आना नहीं चाहता!पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार कृतेश पटेल मामले के बाद थाना प्रभारी राकेश शर्मा सहित 3 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया था और इसके बाद 6 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर भी हो गए
इसमें से सिर्फ 2 पुलिसकर्मियों ने जैसीनगर थाने में जॉइनिंग दी है

वही आंकड़ों की बात की जाए तो जैसीनगर थाने में टीआई पद रिक्त है एसआई का 1 पद स्वीकृत है जो थाना प्रभारी का पदभार संभाले हुए है,वहीं एएसआई 6 पद स्वीकृत है जिसमें से 3 मौजूद है इनमे से भी 1 एएसआई ट्रेनिंग पर हैं,हवलदार के 10 पद स्वीकृत हैं जिसमें से 6 हवलदार ही मौजूद हैं उनमें से भी 1 हवलदार बिलहरा चौकी में सेवाएं दे रहा है,आरक्षक की 16 पद स्वीकृत हैं उनमें से 9 आरक्षक ही जैसीनगर थाने में वर्तमान में पदस्थ उनमें से 1 आरक्षक एसडीओपी कार्यालय राहतगढ़ में अपनी सेवाएं दे रहा है वही महिला आरक्षक के 2 पद स्वीकृत है जिसमें से 1 मौजूद है,ड्राइवर का 1 पद स्वीकृत है वह भी ररिक्त है, मददगार का भी पद रिक्त है!

आपको बता दें कि जैसीनगर थाना अंतर्गत 93 गांव आते हैं, 3 बीट जैसीनगर,बरौदा,सेमाढाना है, इतना बड़ा क्षेत्र होने के बावजूद भी यह पुलिस थाना बल की भारी कमी से जूझ रहा है जिससे पुलिसकर्मियों को 24 घंटे अपनी ड्यूटी देनी पड़ रही है!

वर्तमान में जैसीनगर पुलिस थाने में 38 पुलिसकर्मी स्वीकृत हैं जिसमें से सिर्फ 18 ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं इन 18 में से 3 डायल हंड्रेड,1 संबंस,1 रीडर व 1 कोर्ट कार्य के लिए रोजाना चाहिए होता है इन 6 को छोड़ थाने में वर्तमान मे महज 12 पुलिसकर्मी ही मौजूद है और थाना क्षेत्र में कुल 93 गांव है ऐसे में प्रॉपर तरीके से गस्त भी नहीं हो पा रही

जैसीनगर पुलिस थाने में पुलिस कर्मी आना क्यों नहीं चाहते जब इसकी हमने पड़ताल की तो पता चला थाना परिसर मे आवास और पानी की सुविधा का अभाव है आपको बता दें कि जैसीनगर थाना परिसर में 40 साल पहले आवास जर्जर होकर गिर गए थे उसके बाद से आवासों का निर्माण नहीं कराया गया इसके साथ ही थाना परिसर में 2 बोर हैं लेकिन उनमें पानी नहीं आता यह भी सबसे बड़ी वजह है कि पुलिसकर्मी जैसीनगर थाने में आना नहीं चाहते!


By - SAGAR TV NEWS
01-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.