घर के पास लगा था ज़िंदा बम,बच्चे की नज़र पड़ गई नहीं तो पता नहीं क्या होता || SAGAR TV NEWS ||

 

शिवपुरी से सटे ग्राम सिंघनिवास में एक बड़ा बम मिलने से सनसनी फैल गई। यह बम फोरलेन हाईवे के पुल के पास एक खेत पर बने घर के पास लगाया गया था और इसका तार करीब 200 मीटर तक बिछाया गया था। बताया जाता है कि जिस घर के पास यह बम लगाया गया था। वहां शाम के समय जन्मदिन का आयोजन था, लेकिन दोपहर के समय एक बच्चे का पैर इन तारों में उलझ गया और उसने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पडताल कर ग्वालियर से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और दस्ते ने सिंघनिवास पहुंचकर बम के तार को घर के पास से सावधानी से हटाया और दूर जाकर विस्फोट करवाया, जिसका विस्फोट इतना जोरदार था कि यदि आयोजन के समय फटता तो कई लोगों की जान जा सकती थी। बहरहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आसपास के कैमरे भी खंगाल रही है। आखिर किसने यहां पर बम रखा।
इस बारे में एएसआई ने बताया कि पुलिस को इस मामले की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और वहां रखी संदिग्ध वस्तु को देखा। जिसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और पूरी पड़ताल के बाद पता चला कि यह एक बम है जिसके बाद उसे सावधानी से घर के पास से हटाया गया और कुछ दूरी पर जाकर बम को नष्ट किया गया।


By - Rakesh Bhoj shivpuri
01-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.