साइट पर चल रहा था पाइप लाइन बिछाने का काम तभी मिट्टी धंस गयी 1 इंजिनियर और 4 मजदूर मुसीबत में फसे

 

पाइप लाइन बिछाने के दौरान एक बड़ा हादसा सामने आया है। जहां मजदूरों को ऊपर मिट्टी गिरने से उसके नीचे पांच मजदूर दब गए थे जिनमें एक की जान चली गयी है वहीं चार घायल हैं। घटना एमपी के शिवपुरी से सामने आई है। बताया गया की कोलारस-विधानसभा में सिंध जल आवर्धन योजना के तहत पानी पहुंचाने का काम चल रहा है। इस काम को एलएनटी कंपनी द्वारा किया जा रहा है। काम में तेजी के साथ पानी की पाइपलाइन बिछाए जाने का काम किया जा रहा है। पाइप लाइन के लिए खोदे हुए गड्ढे में कार्य कर रहे चार मजदूर समेत एक इंजीनियर मिट्टी के ढेर में दबे गये थे। जिनमें से तीन मजदूर समेत एक इंजीनियर को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सभी घायलों को कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इसके बाद कई घंटों की मशक्कत के बाद मिट्टी में दबे एक मजदूर को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया।
मामले में कोलारस एसडीएम का कहना है कि सीएमओ से उनको सूचना मिली है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।--------


By - Rakesh Bhoj shivpuri
04-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.