17 दिसम्बर को पेन्शनर्स दिवस समारोह पूर्वक आयोजित होगा

 

भूपेन्द्र सिंह जी से मिलकर पेन्शनर्स की लंबित समस्याओं से अवगत करायेंगे : --
सागर / पेन्शनर्स एसोसियेशन मध्यप्रदेश जिला शाखा सागर की मासिक बैठक हरिओम पाण्डेय अध्यक्ष जिला शाखा सागर की अध्यक्षता में दिनाँक 02 दिसम्बर 2022 शुक्रवार को श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर पुरानी कलेक्टेट परिसर सागर में आयोजित की गई किया । ब्रजबिहारी उपाध्याय संभागीय अध्यक्ष ने बैठक का संचालन एवं अरविन्द चौबे सचिव जिला शाखा सागर ने आभार व्यक्त किया । बैठक में 17 दिसम्बर को पेन्शनर्स दिवस का आयोजन करने एवं पेन्शनर्स दिवस पर बरिष्ठ पेन्शनर्स का सम्मान करने का निर्णय लिया गया ।
संभागीय अध्यक्ष ब्रजबिहारी उपाध्याय ने बैठक का संचालन करते हुये 24 नवम्बर 2022 को पेन्शनर्स द्वारा भोपाल के नीलम पार्क में किये गये विशाल धरना प्रदर्शन एवं 01 नवम्बर 2022 से 30 नवम्बर 2022 तक माननीय नरेन्द्र जी मोदी प्रधानमन्त्री भारत सरकार को हस्तलिखित पोस्ट कार्ड भेज कर चलाये गये "पोस्ट कार्ड भेजो अभियान " आन्दोलन को आशातीत सफल बताया कि संगठन द्वारा माह नवम्बर में प्रान्तीय आह्वान आयोजित आन्दोलनो में पेन्शनर्स की सहभागिता उनमें व्याप्त आक्रोश की अभिव्यक्ति हैं । बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिला शाखा अध्यक्ष हरिओम पाण्डेय ने सभी सदस्यों से एकजुट होकर संगठित रहने का आह्वान करते हुये पेन्शनर्स एसोसियेशन द्वारा आगामी माह अप्रैल / मई 2023 में प्रस्तावित प्रान्त व्यापी आन्दोलन के लिए एकजुट होकर संगठित रहने का आह्वान किया। उन्होने बताया कि पेन्शनर्स दिवस पर माननीय भूपेन्द्र सिंह मंत्री मध्यप्रदेश शासन से सौजन्य भेंट कर उन्हें पेन्शनर्स की लंबित समस्याओं से अवगत कराकर उनके निराकरण का अनुरोध करेगे। बैठक में श्रीकान्त घोटकर , अशोक सिंह चौहान , सुदामा प्रसाद रैंकवार , आर.एल. शुक्ला , रघुनन्दन तिवारी ने भी विचार व्यक्त किये।
पेन्शनर्स एसोसियेशन की बैठक में हरिओम पाण्डेय अध्यक्ष जिला शाखा सागर , ब्रजबिहारी उपाध्याय संभागीय अध्यक्ष , अरविन्द चौबे जिला सचिव , बलराम शांडिल्य कार्यकारी अध्यक्ष रघुनन्दन तिवारी , आर. एल. शुक्ला ,श्रीमती शकुन सोनी , शिवराज सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष , सुदामा प्रसाद रैंकवार प्रवक्ता , विजय कुमार मिश्रा , बी. डी. साहू , श्रीकान्त घोटकर , मुन्नालाल सेन , हरिमोहन शर्मा , श्यामकान्त तिवारी , भरत सिंह ठाकुर , के. आर. साहू ,जी. पी. पाण्डेय , सत्यनारायण सोनी , विष्णु प्रसाद चौबे , सुखराम सिंह ठाकुर सहित 90 पेन्शनर्स उपस्थित थे।


By - sagartvnews
05-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.