181 लाख की लागत से खैरा-पथरिया वामन-रिछा मार्ग का भूमिपूजन किया

 

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने पथरिया वामन ग्राम में हुए एक समारोह में दो किमी लंबाई के खैरा-पथरिया वामन-रिछा मार्ग का भूमिपूजन करते हुए कहा कि यह क्षेत्र में आवागमन की सुविधा में वृद्धि करने वाला आवश्यक मार्ग है, जो शीघ्र ही बन कर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीबों की संबल कार्ड योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना,तीर्थ दर्शन योजना जैसी हर उस योजना को 2019 में बंद किया गया था, जिनसे गरीबों का भला होता था। कोरोना के दो सालों को हटा दीजिए तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को काम करने के लिए अभी एक साल भी नहीं मिला है और गरीबों को उनके अधिकार वापस मिलना आरंभ हो गये। मंत्री श्री सिंह ने क्षेत्र में गरीबों के राशन वितरण की योजना के प्रशंसनीय क्रियान्वयन के लिए एसडीएम रोहित बोहरे तथा तहसीलदार को मंच पर बुलाकर उनका उत्साह वर्धन किया।
पथरिया वामन में मंच पर केशरी सिंह वनखिरिया, चुन्नीलाल कुशवाहा अध्यक्ष प्रतिनिधि बरोदिया कला, प्रदीप दुबे रजवास, हरनाम सिंह राजपूत, पप्पू मुकद्दम मंडल अध्यक्ष, रामकुमार बद्येल, बादल सिंह ललोई, राजकुमार रिछारिया, दीवन सिंह जाट, केलाश सिंह पूर्व सरपंच, मनोहर सिंह जाट, कैलाश सिंह पूर्व सरपंच, मनोहर सिंह जाट रिछा, राजेश राज जी जिला पंचायत सदस्य, कोमल यादव बरोदिया कलाँ, बलराम सिंह, मूरत सिंह रिछा, जनक सिंह जी रोड़ा, संदीप वैद्य रजवास, आजाद सिंह यादव रेडोन, शेरसिंह यादव आगार्सिस, पूजाराम यादव, गजेंद्र सिंह बंगेला, कमल कुमार जैन, विनोद वनखिरिया, उदयराज सिंह, हेमंत सिंह, राहुल सिंह राजपूत, रहीस राम सिंह, भरत लाल तिवारी, दिलीप अहिरवार, हरिराम अहिरवार, हरपे अहिरवार, खेत सिंह आदिवासी, लक्ष्मण चढ़ार, रमले अहिरवार, हरि अहिरवार, रामफल अहिरवार, जितेंद्र सिंह जाट रिछा, मोहन सिंह जाट उपस्थित थे।


By - sagartvnews
05-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.