सागर-साबुन फैक्ट्री में गो..ली चलाने वाले सरपंच के साथ पहुंचे थाने !

 


सागर में घड़ी साबुन फैक्ट्री के गेट पर तोड़फोड़ और फायर करने वाले चौकीदारों ने मीडिया के सामने आकर यूनिट के मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने सिद्धगुवा के सरपंच के साथ बहेरिया थाने पहुंचकर एक लिखित आवेदन भी दिया है, x-men और फैक्ट्री के पूर्व गनमैन मुकेश अहिरवार ने आरोप लगाते हुए बताया कि करीब 2 महीने पहले गेट से एक नंबर की दो गाड़ियां निकाले जाने की शिकायत उन्होंने कानपुर में की थी जिसको लेकर बयान हुए थे उन्हें बयान बदलने को लेकर पैसे देने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने रिश्वत नहीं लेती इसी को लेकर मैनेजर के द्वारा हम लोगों को नौकरी से निकाला गया हम लोग काम मांगने गए तो वहां से भगा दिया गया किसी भी लड़के को सिक्योरिटी में नहीं ले रहे हैं फायर करते सामने आए इस वीडियो को पुराना बताया है वहीं गांव के सरपंच रूद्र प्रताप सिंह ने कहा की कंपनी के नियम है कि वह छोटे काम ही आसपास के लोगों को देती है बड़े काम दूसरे जिलों के लोगों से करवाती है और फिर इनके बीच क्या हुआ है इसको लेकर भर बात करेंगे अभी थाना प्रभारी को आवेदन दिया है।
बता दें कि सोमवार को आरएसपीएल unit-2 के सिक्योरिटी सुपरवाइजर के द्वारा बहेरिया थाने में पहुंचकर पुराने गार्ड मुकेश अहिरवार और रितेश सिंह ठाकुर के खिलाफ रविवार की शाम तोड़फोड़ और फायर करने को लेकर लिखित शिकायत देकर कार्यवाही करने की मांग की थी इसी के बाद यह सिक्योरिटी गार्ड अपने बचाव में सामने आए हैं।


By - SAGAR TV NEWS
06-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.