सागर- शहीद आशुतोष पांडे को दी श्रद्धांजलि, माताजी को श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मान

मकरोनिया चौराहे पर शहीद आशुतोष पांडे जो कि भारतीय नौसेना में इंजीनियर के पद पदस्थ थे। साल 2016 की 5 दिसंबर को ड्यूटी के दौरान जो शहीद हुए थे। उनकी स्मृति में वलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आज मकरोनिया चौराहे पर आयोजित की गई,,कार्यक्रम के संयोजक अपर लोक अभियोजक दीपक पौराणिक ने बताया कि हम प्रतिवर्ष उक्त कार्यक्रम करते है,और अमर वलीदानी आशुतोष पांडे के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर सभी उपस्थित जनों ने पुष्पांजलि अर्पित की मोमबत्ती जलाकर, मौन धारण करके श्रद्धांजलि भी दी। और उनकी माता अर्चना पांडेय का शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी मकरोनिया चौराहे पर ही दी गई। ,
कार्यक्रम में नरयावली विधानसभा के विधायक प्रदीप लारिया, अपर लोक अभियोजक दीपक पौराणिक ,जनपद पंचायत के ढाना सदस्य और जनपद पंचायत कृषि समिति के सभापति शुभसीश वीनू तिवारी,नगर पालिका के अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार,मकरोनिया थाना प्रभारी,भाजपा मकरोनिया के मंडल अध्यक्ष कपिल कुशवाहा,एड अमित श्रीवास्तव एजीपी भूपेंद्र राठौर,कमल रोहितास,प्रवीण सराफ,अजय पांडे,कुलदीप तिवारी,अखिलेश पांडेय सहित अनेक जन उपस्थित रहे। वंदे मातरम, कर चले हम फिदा, मेरा रंग दे बसंती जैसे देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी कोरोको सिस्टम पर हुए।


By - sagartvnews
07-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.