साइकिल यात्रा का सागर में आगमन, पूर्व प्रधानमंत्री जन्म जयंती पर दिल्ली में होगा यात्रा का समापन

नरसिंहपुर से दिल्ली की ओर 20 दिवसीय साइकिल यात्रा चिकित्सक वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. अनंत दुबे, एवं साइकिल यात्री देवेन्द्र दुबे, बृजेश पटेल द्वारा निकाली जा रही है यह यात्रा 20 दिन के अपने कालखंड में 90 चौपालों के माध्यम से समाज में मुख्य रूप से तीन विषयों प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण एवं संवर्धन नशा मुक्त समाज निर्माण को लेकर जन जागरण करने का प्रयास करेगी। विभिन्न स्थानों पर चौपाल एवं संवादों का आयोजन स्वैच्छिक संगठनों एवं विभिन्न समाज सेवियों के माध्यम से किया जाएगा।
आज जिले के देवरी विकासखंड में प्रवेश किया। यात्रा दल का रात्रि विश्राम देवरी में ही होगा। 8 दिसंबर कोयात्रा प्रातः 11 बजे देवरी से प्रारंभ होकर सुरखी एवं गौरझामर में संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा। उसके पश्चात बम्होरी चौराहे से विश्वविद्यालय, गोपालगंज मार्ग होते हुए शाम 7 बजे सागर पहुंचेगी। यात्रा का रात्रि विश्राम वृंदावन मंदिर ट्रस्ट सागर में होगा। यात्रा का स्वागत एवं अगवानी जिले के जन प्रतिनिधियों , समाजसेवियों , प्रकृति प्रेमियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें जिले के साइकिल यात्री भी शामिल होंगे। 9 दिसंबर को प्रातः 10 वृंदावन मंदिर ट्रस्ट पर यात्रा का संवाद आयोजित किया जाएगा। उसके पश्चात सिविल लाइन, केंट, पटकुई मार्ग होते हुए मालथौन के लिए प्रस्थान करेगी एवं यात्रा का रात्रि विश्राम मालथौन में होगा। यात्रा के मार्ग में कुडारी, गढ़पहरा, बांदरी एवं रजवास में यात्रा संवाद का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। 10 दिसंबर को सुबह मालथौन में संवाद होगा एवं यात्रा टीकमगढ़ जिले के लिए प्रस्थान करेगी।


By - sagartvnews
07-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.