सागर-स्कूल में बाईक की वजह से बाल-बाल बची नन्ही सी जान || SAGAR TV NEWS ||

 

नटखट, लाडली, चुलबुली सी दिखाई दे रही तस्वीरों में 6 साल कि इस बच्ची का स्कूल के अंदर एक्सीडेंट होने से 3 फैक्चर आए हैं, सिर में आई चोट को डॉक्टरों ने गंभीर बताया है,पूरा परिवार बच्ची को लेकर परेशान है, वहीं बच्ची के पैर में प्लास्टर चढ़ने की वजह से चलने से पिता ने प्रशासन से आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई है,
मामला सागर जिले के जैसीनगर के सीएम राइस स्कूल का है। जहां 3 दिसंबर को स्कूल परिसर में पहली कक्षा में पढ़ने वाली अंशी राय खेल रही थी स्कूल के अंदर बाइक लेकर आए एक नाबालिग छात्र ने लापरवाही पूर्वक उसे टक्कर मार दी, जिसकी वजह से उसके पैर में दो, एक हाथ में फैक्चर आया है। सीएम राइस स्कूल परिसर में हुई इस घटना को लेकर पिता ने सवाल खड़े किए हैं उन्होंने कहा कि मैंने अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य बनाने के लिए उसके लिए स्कूल भेजा था लेकिन स्कूल में नन्ही सी जान बाल बाल बच गई, वही केशलोन निवासी पिता प्रमोद राय की शिकायत पर जैसीनगर थाना में मामला दर्ज किया गया है स्कूल प्राचार्य का कहना है कि बच्ची चबूतरा पर खेल रही थी चबूतरा से कूदते समय सामने से आ रही मोटरसाइकिल टकरा गई जैसे ही शिक्षकों को पता चला तो उन्होंने पास के अस्पताल में भर्ती करा कर परिजनों को सूचना दी थी ।


By - Brijendra Rakwar jaisinagar sagar
08-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.