सागर- 10 दिसम्बर को विश्व बौद्ध धर्मगुरू दलाईलामा के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अवसर पर, मुख्य अतिथि में महापौर होंगी शामिल

सागर। विश्व बौद्ध धर्मगुरू दलाईलामा के नोबेल पुरस्कार से सम्मनित होने के अवसर प्रतिवषार्नुसार इस साल भी केशरवानी धर्मशाला कटरा बाजार सागर के ऊपरी हाल में तिब्बत गरम कपड़ा व्यापारी संघ एवं भारत तिब्बत मैत्री संघ के तत्वाधान में पूजा अर्चना 10 दिसम्बर सुबह 8 से 11 तक एवं 11 बजे से अतिथियों का स्वागत एवं तिब्बत मुक्ति साधना पर उद्बोधन विचार विमर्श होगा। इस समारोह में तिब्बती निर्वासित संसद के सदस्य मेन्जुर दोर्जी हिमाचल प्रदेश धर्मशाला में गंज से मुख्य अतिथि के रूप में एवं भारत तिब्बत मैत्री संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय खरे रीवा विशिष्ट अतिथि के रूप में, महापौर संगीता सुशील तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। विषय प्रवर्तन भारत तिब्बत मैत्री संघ के महामंत्री आचार्य पंडित महेशदत्त त्रिपाठी शिक्षाविद करेंगे।
इस अवसर पर सत्यम बुन्देली संग्रहालय के संस्थापक अध्यक्ष दामोदर अग्निहोत्री, भगवान बुद्ध एवं दलाईलामा पर केन्द्रित दुर्लभ समाचारपत्रों एवं फोटो की प्रदर्शनी भी समारोह स्थल पर लगायेंगे। तिब्बत गरम कपड़ा व्यापारी संघ अध्यक्ष त्सेरिंग पाल्जोर पोर्वा सहित तिब्बती भाई अतिथि स्वागत करेंगे।


By - sagartvnews
09-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.