एक बार फिर दिखा CM शिवराज का रौद्र रूप, तीन बड़े अफसरों को On The Spot किया सस्पेंड

CM शिवराज सिंह चौहान आज सीधी जिले के दौरे पर हैं। वे यहां जन सेवा कार्यक्रम में शामिल हुए। मंच से ही 3 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। सीधी में सभा को संबोधित करते हुए CM ने कहा- मुझे मनरेगा परियोजना अधिकारी प्रदीप शुक्ला की कई शिकायतें मिली हैं। वे अभी कटनी में पदस्थ हैं। सीधी में पदस्थ रहने के दौरान उन्होंने कई गड़बड़ी की हैं। वे कटनी में हैं, वहां भी गड़बड़ी कर रहे हैं, मैं उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करता हूं। सीएम ने यहां लोगों को संबोधित करते समय मझौली तहसीलदार वीके पटेल, जिला समन्यवक स्कूली शिक्षा सुजीत मिश्रा की तारीफ की। सीएम ने कहा कि मुझे लोगों से इन अफसरों का फीडबैक मिला है। लोगों ने बताया कि ये अच्छा काम कर रहे हैं। जब जनता से प्रशंसा आती है तो अच्छा लगता है। मानसिंह सैयाम CEO जनपद पंचायत मझौली के बारे में भी बहुत अच्छी रिपोर्ट मिली है। मैं उनके भी बधाई देता हूं।
सीएम ने कहा मेरे पास बहुत शिकायतें हैं। मनरेगा अधिकारी जो पहले यहां थे अब यहां से कटनी चले गए। मैं उनको तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करता हूं। जिला शिक्षा अधिकारी और प्रभारी तहसीलदार रामपुर नैकिन को भी सस्पेंड करता हूं


By - sagartvnews
10-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.