बस कंडक्टर ने दिया सजगता और ईमानदारी का परिचय मिल गई गुमी हुई सोने की चैन!

सागर-ईमानदारी अभी बाकी है यह बात एक बार और तब सच साबित हुई जब लगभग 1 तोला वजन की और लगभग ₹50000 से ज्यादा कीमत की गुमी हुई सोने की चैन पीड़िता को आसानी से प्राप्त हो गई हुआ यू की गत दिवस कृषि उपज मंडी समिति बंडा की सहायक उपनिरीक्षक शिखा गुरु शुक्ला खुशबू ट्रैवल्स की बस से सागर आई और घर जाकर उन्होंने देखा की उनके गले की लगभग 1 तोला वजनी सोने की चेन उनके पास नहीं है वह रात्रि में बस स्टैंड आई और यह बात उन्होंने बस स्टैंड की बीट इंचार्ज पुलिस प्रधान आरक्षक रमेश को बताई जिन्होंने खोजबीन की और बस कंडक्टर जवाहर सिंह परिहार को पूरी बात बताई तो श्री परिहार ने सत्यापन करने के बाद उन्हें बताया कि अचानक ही उनकी निगाह बस की सीट के पास पढ़ी हुई पुरानी सी इस चेन पर पड़ गई थी जिसे उन्होंने सजगता पूर्वक और सहेज कर बस में एक स्थान पर यह समझ कर रख दिया था कि यह नकली है और किसी ने से फेंक दिया है जैसे ही उन्हें यह विश्वास हुआ कि यह नकली नहीं वरन असली है और पीड़िता की ही है तो उन्होंने ईमानदारी पूर्वक सोने की यही चैन मंडी इंस्पेक्टर महिला को यह कहकर लौटा दी कि वह उन्हें जानता है और अक्सर वह उनकी बस में आती जाती रहती है चेन को वापस पाकर पीड़िता अत्यंत खुश हुई और उसने कंडक्टर परिहार को इनाम भी देना चाहा किंतु श्री परिहार ने यह कहकर कि वह उनकी बहन समान है और यह उनका मानवीय और नैतिक कर्तव्य इनाम लेने से इनकार कर दिया बस स्टैंड परिसर के सभी लोगों ने खुशबू ट्रेवल्स के स्टाफ की तहे दिल से सराहना की ‌।  


By - sagartvnews
15-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.