सागर- स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों को लेकर निगम अध्यक्ष और स्वास्थ्य सभापति ने ली बैठक

सागर- स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों को लेकर निगम सभाकक्ष में समस्त जोन प्रभारियों एवं वार्ड दरोगाओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें निगम अध्यक्ष वृन्द्रावन अहिरवार और स्वास्थ्य समिति प्रभारी शैलेष केशरवानी , सहायक आयुक्त राजेश सिंह राजपूत ,स्वच्छता सर्वेक्षण ब्रॉड एम्बेसिडर प्रकाश चौबे उपस्थित थे। बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 हेतु किये जा रहे कार्यो की समीक्षा उपरांन्त दरोगाओं एवं कम्पनी के कर्मचारियों को निर्देश दिये कि धरो का शतप्रतिशत गीला और सूखा कचरा गाडियों में ही शतप्रतिशत जाये उसके पश्चात लो व्यक्ति खुले में कचरा फेकते पाया जये तो ऐसे लोगो की चिन्हित कर उन्पर चालानी कार्यवाही की जाये।
कचरा गाडी में गीले - सूखे और मेडीकल वेस्ट धरेलू हानिकाराक कचरे आदि के बाक्सों में आवश्यक रूप से उपलब्ध रहें पुरे नगर में ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाये जहॉ के दुकानदार, होटल संचालक रोड पर कचरा फेंकते हैं, तो उनकी सूची बनाकर चालानी कार्यवाही की जाये जो दुकानदार पॉलीथीन का उपयोग करते पाया जाये तो ऐसे लोगों पर भी चलानी कार्यवाही करने हेतु निगम के क्षेत्रीय निरीक्षक और वार्ड दरोगा चालानी कार्यवाही करें, वार्ड दरोगा अपने-अपने वार्डो में पार्षदों और गणमान्य नगरिको का सहयोग लेकर फीड बैक कराये । वार्डो में जहॉ बैक लेन है उसकी लगातार सफाई कराते रहें तथा वार्ड में जहॉ भी येलो और रेड स्पॉट हो उनको समाप्त करायें। बैठक में निगमाध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार ने स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु नगर निगम के साथ - साथ समस्त नगरवासियों जनप्रतिनिधियो सामाजिक संगठनों सहित समस्त नगरवासियों को मिलकर प्रयास करना है। उन्होने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के जो घटक है, उनमें प्रत्येक घटक का प्रभारी बनाया जाये ताकि उस घटक के अर्न्तगत किये जाने वाले छोटे से छोटे कार्य की मॉनीटियरिंग होती रहें इसके अलावा समस्त वार्ड पार्षादों का सहयेाग भी लिया जावे।
निगम स्वास्थ्य समिति प्रभारी शैलेश केशरवानी ने कहा कि नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण में टाप-10 मे लाने के लक्ष्य को लेकर कार्य करना है, इसलिये हर कर्मचारी अपने उतरदायित्व का निर्वाहन पूरी ईमानदारी से करें और इस कार्यं में लगे कर्मचारी अधिकारी परस्पर सामंजस्य बनाकर कार्य करें। सर्वेक्षण में अधिक से अधिक नागरिकों से अधिक से अधिक फीडवैक देने की अपील करते हुये कहा कि इस कार्य हेतु 2 टीम बनाकर भी कार्य कराने का सुझाव दिया। जो व्यक्ति या दुकानदार स्वच्छता कार्य मे सहायोग ना करें ऐसे लोगो को समझाईस दी जाये और उसके बाद भी कोई ना माने तो उस पर चालानी कार्यवाही करें।
इंजी प्रकाश चौवे ने समस्त कर्मचारियों से पूरे उत्साह के साथ कार्य करने की अपील करते हुये कहा कि पूरा समय इसी कार्य में लगाये जिससे सागर स्वच्छता सर्वेक्षण में टाप-10 में आ सकें। बैठक में सहायक आयुक्त श्री राजेश सिहं राजपूत ने समस्त कर्मचारियों से स्वच्छता अभियान के कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही ना बतरते हुये पूरी गंभीरता से कार्य करने को कहा और जनता को जागरूक करते हुये इस अभियान से जोड़ने के निर्देश दिये।

 


By - sagartvnews
16-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.