कमलनाथ-दिग्विजय ने की मंत्री भूपेंद्र सिंह की सीएम शिवराज से शिकायत

 


मध्यप्रदेश के सबसे पावरफुल मंत्री भूपेंद्र सिंह इन दिनों सुर्खियों में, उनके सुर्ख़ियों में होने की वजह है उनकी विधानसभा खुरई में कांग्रेस नेताओ पर दर्ज हुए मुक़दमे। जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। दोनों नेताओं की मांग है कि कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लिया जाए. वहीं राज्य के तीन दिग्गज नेताओं की इस मुलाकात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. बता दें कि दिग्विजय सिंह शनिवार को ही सागर दौरे पर गए थे. जहाँ उन्होंने जेल में बंद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों से मुलाकात भी की थी. दिग्विजय सिंह ने जेल में बंद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हरसंभव कानूनी मदद पहुंचाने का वादा भी किया. सागर मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गई हैं. दिग्विजय सिंह के सागर दौरे पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने निशाना साधा. भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह को पहले उन भाजपा कार्यकर्ताओं के घर जाकर माफी मांगनी चाहिए, जिनके खिलाफ कांग्रेस की सवा साल की सरकार में झूठे मुकदमे बनाए गए. भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के दौरान उन्हें और उनके परिवार को भी प्रताड़ित किया गया. बाईट
हालांकि भूपेंद्र सिंह ने बदले की राजनीति के तहत कांग्रेस नेताओं पर मुकदमे करने की बात को सिरे से खारिज कर दिया और दावा किया कि उनके या भाजपा में किसी के भी द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एक भी गलत मामला नहीं बनवाया गया है.


By - SAGAR TV NEWS
19-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.