सागर-कॉंग्रेसियो पर आगबबूला क्यों हुए कोतवाली थाना प्रभारी देखिए || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर शहर की नमक मंडी इलाके में कांग्रेसियों के द्वारा भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा और गीतकार मनोज मुंतशिर का पुतला दहन किया गया लेकिन पुतला बुझाने के दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई, यह पूरा विवाद पुतला पर पानी डालने को लेकर हुआ, बता दें कि कांग्रेस के द्वारा पहले एक पुतला जलाया पुतला जल पाता की पुलिस ने उस पर पानी डालकर बुझा दिया, इससे कोंग्रेसी नाराज नजर आये, कुछ देर तक खड़े रहने के बाद वे फिर एक पुतला लेकर आ गए इसे जलाने के लिए जबजस्त घेराबंदी की, पुतला जलाया, और जल रहा था कोंग्रेसी भी इधर उधर होने लगे इसी दौरान आग बुझाने के लिए पानी लेकर आ रहे कॉन्स्टेबल को एक युवा कांग्रेसी ने वहां से धकया दिया, जिसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी नाराज हो गए जैसे ही उसे पकड़ने के लिए वह आगे बढ़े तो दूसरे कांग्रेसियों ने सामने आकर बीच बचाव किया, लेकिन कुछ देर तक पुलिसकर्मियों के साथ में थाना प्रभारी अड़े रहे वह कहते हुए सुनाई दे रहे थे कि कॉन्स्टेबल को गाली कैसे दी ? कुछ समय तक माहौल गर्म रहा लेकिन फिर मामला शांत हो गया बता दें कि यह प्रदर्शन पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में किया गया था इसको लेकर पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि रामेश्वर शर्मा के द्वारा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए जिस भाषा का प्रयोग किया है वह बहुत निंदनीय हैं और कांग्रेस कहीं शांत नहीं बैठेगी इसका जवाब देने के लिए विरोधकरती रहेगी।


By - Sagar tv news
22-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.