सागर- महापौर की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक संपन्न, विभिन्न विषयों पर चर्चा उपरांत लिए गए निर्णय

सागर- मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में समस्त महापौर परिशद सदस्यों एवं नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला की उपस्थिति में महापौर कक्ष में संपन्न हुई जिसमें नगर विकास के विभिन्न कार्य हेतु विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिए गए।
स्मार्ट सिटी लिमिटेड सागर द्वारा निर्मित शौचालयों के संचालन संधारण कार्य हेतु महापौर परिषद प्रस्ताव क्रमांक 9 दिनांक 28 सितंबर 22 के निर्णय अनुसार ऑनलाइन निविदा आमंत्रित की गई प्राप्त निविदाओं में आध्या कंस्ट्रक्शन की न्यूनतम दर रू. 13250/-प्रतिमाह प्राप्त हुई निविदा समिति के प्रतिवेदन अनुसार आध्या कंस्ट्रक्शन की न्यूनतम दर को स्वीकृति प्रदान की गई । नगर पालिक निगम सागर की आठ विभिन्न वार्ड में स्थित शौचालय के संचालन संधारण करने के लिए महापौर परिषद प्रस्ताव क्रमांक 10 दिनांक 28 सितंबर 22 के निर्णय अनुसार पुनः निविदा में फर्म आध्या कंस्ट्रक्शन की न्यूनतम दर रुपए 10850 प्रतिमाह अन्य निविदा कारों से कम प्राप्त हुई है अतः निविदा समिति के प्रतिवेदन अनुसार पुनः निगोशिएशन कराने का निर्णय लिया गया ।
नगर पालिक निगम सागर की 48 वार्डो में मंगल भवन निर्माण कार्य हेतु प्राक्कलन राशि रुपए 16 करोड़ 68 लाख एवं जीएसटी काटकर रुपए 14 करोड़ 89 लाख 28 हजार 571 से ऑनलाइन निविदा आमंत्रित की गई जिनमें तीन निविदाएं प्राप्त हुई संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल के पत्र द्वारा मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना द्वितीय चरण अंतर्गत राज्य स्तरीय समिति की बैठक दिनांक 9 नवंबर 22 को प्राप्त निविदाओं में अरजीत कंस्ट्रक्शन की प्राप्त न्यूनतम दर की स्वीकृति प्रदान कर विषय को परिषद में भेजने का निर्णय लिया गया।
प्रबंध संचालक एमपी स्टेट कोऑपरेटिव डेरी फेडरेशन भोपाल की पत्र अनुसार सांची मिल्क पार्लर आवंटन हेतु नगर पालिक निगम में जमा की जाने वाली सुरक्षा निधि की राशि दुग्ध संघ को मुक्त रखने हेतु महापौर परिषद प्रस्ताव क्रमांक 1 दिनांक 24 दिसंबर 19 के निर्णय पर पुनर्विचार एवं विभागीय प्रस्ताव के संबंध में चर्चा की गई चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि कटरा बाजार, गुजराती बाजार एवं सिविल लाईन क्षेत्र में 60 हजार रूपये एवं अन्य स्थानों पर रू. 40 हजार रूपये करने का निर्णय लिया गया।


By - sagartvnews
23-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.