सागर के अजीत सिंह का शूटिंग में देश के टॉप-10 खिलाड़ियों में चयन

 

 

जब मन में कुछ करने की इच्छा हो और फिर सिद्दत से उसको किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है। अपनी दृण इच्छाशक्ति के बलबूते ऐसा ही करके दिखाया है सागर के अर्जित सिंह यादव ने। अपने घर की गैलरी को शूटिंग रेंज बनाकर प्रेक्टिस करने वाले अर्जित का भारत के टॉप-10 शॉट गन क्रीट में  चयन हो गया। 17 साल के अर्जित बताते हैं कि जिले में राइफल शूटिंग का कोई स्थाई रेंज नहीं है। लेकिन लगन को देखते ही घर की गैलरी को शूटिंग रेंज बना लिया। हर रोज 2 घंटे प्रैक्टिस की ..प्रैक्टिस के दौरान घर के सभी सदस्य घर के अंदर कमरे में बंद रहते थे। अर्जित इस सफलता का श्रेय माता-पिता और अपने कोच को देते हैं। कोच एजाज खान ने बताया अर्जित को बचपन से ही खेल में रुचि थी। स्कूल में स्पोर्ट्स में कई मेडल जीते हैं। शॉट गन  में इंडिया के टॉप 10 खिलाड़ियों में इसका चयन हुआ है। टॉप 10 में से सिर्फ तीन खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए चुने जाएंगे जो इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। हमें उम्मीद है कि सागर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह बच्चा रोशन करेगा।


By - Anuj Goutam
06-Sep-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.