वनरक्षक पर कुल्हाड़ी से किया हमला, पेड़ों की अवैध कटाई करके बैलगाड़ी से ले जा रहा था लकड़ी

सागर- विनायका थाना क्षेत्र में वन विभाग की पाटन बीट में अवैध कटाई कर लड़की ले जा रहे व्यक्ति को वनरक्षक ने रोका तो उसने वनरक्षक पर कुल्हाड़ी से हमला कर लिया। विवाद कर आरोपी बैलगाड़ी लेकर मौके से भाग गया। मामले में वनरक्षक ने विनायका थाने में शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
वनरक्षक शिवम चौहान बीटगार्ड पाटन ने बताया कि 19 दिसंबर को सुरक्षा श्रमिक गोपी लोधी और तुलसीराम पाल के साथ जंगल के भ्रमण पर था। डिलौना स्कूल के पीछे लगे जंगलों में भ्रमण के दौरान वन कक्ष क्रमांक 270 में एक व्यक्ति हरे पेड़ काटकर बैलगाड़ी में लकड़ी भरकर ले जा रहा था। बैलगाड़ी को रोका और उससे नाम पूछा तो उसने अपना नाम सुकनंदन लोधी निवासी डिलौना बताया। गाड़ी में लदी लकड़ी के संबंध में जानकारी मांगी तो आरोपी ने गालीगलौज शुरू कर दी। उसने कुल्हाड़ी से हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। घटना देख वन श्रमिक गोपी लोधी व तुलसीराम पाल ने बीचबचाव किया। मामले में आरोपी सुकनंदन लोधी मौके से बैलगाड़ी लेकर भाग गया। वनरक्षक ने मामले की जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद विनायका थाने में शिकायती आवेदन दिया। आवेदन जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी सुकनंदन लोधी के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।


By - sagartvnews
27-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.