जिला अस्पताल में कोविड से बचाव की तैयारियों, जनप्रतिनिधियों ने लिया जायजा

सागर- जिला चिकित्सालय में आज सी.एम.एच.ओ. डॉ. ममता तिमोरी एवं सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान के द्वारा समस्त अस्पताल स्टॉफ को कोविड से सतर्क रहने को कहा गया। उन्हें कोविड की गाईडलाईन का पालन करते हुए अपने-अपने कतव्यों के निर्वाहन के लिये भी कहा गया। साथ ही जन प्रतिनिधियों को अस्पताल प्रबंधन की तैयारियों से अवगत कराया गया। जिसमें सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान ने बताया कि हमारे यहाँ 38 डॉक्टर 13 वेन्टीलेटर ,168 नर्सिंग स्टॉफ, 50 कोविड ट्रेन्ड स्टॉफ, 1 बी.एल.एस. एंबुलेंस, 1 ए.एल.एस. एंबुलेंस, 29 ऑक्सीजन कन्सटेटर, 182 जम्बू सिलेण्डर, पर्याप्त पी.पी. किट निम्बुलाईजर ऑक्सीमीटर सहित कोविड से लड़ने की पर्याप्त व्यवस्थायें जिला चिकित्सालय में उपलब्ध हैं। साथ ही 1 पी.एस.ए. प्लांट, जिसकी क्षमता 1 हजार लीटर प्रति मिनिट तथा साथ में 250 किलोवाट का जनरेटर एवं एल.एन.ओ. प्लांट जिसकी क्षमता 6. के. एल. हाईप्रेशर से युक्त उपलब्ध है। जो कोविड से किसी भी प्रकार से लड़ने में सक्षम है। जनप्रतिनिधियों में तिली वार्ड से पार्षद मनोज चौरसिया एवं तुलसीनगर पार्षद प्रतिनिधि कन्हैया पटेल एवं भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष जगदीश जरौरिया, कंस्ट्रक्शन संघ के जिला संयोजक देवीशरण दीक्षित, रामचरण जाटव, राजेश अहिरवार, गंधर्व सिंह ठाकुर सहित अनेक जनप्रतिनिधियों को ऑक्सीजन प्लांट एवं अस्पताल की कोविड की तैयारियों की जानकारी दी गई।


By - sagartvnews
28-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.