गुजरात की सौलर झटका मशीन MP के किसानों को होंगी फायदेमंद, खेतों को सेफ रखने खर्च करने होंगे 9 हजार रुपए

भोपाल- गुजरात की एक टेक्निक MP के किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। ये टेक्निक है सौलर झटका मशीन। इस मशीन से किसान हिरण, जंगली सूअर और नीलगाय से अपनी फसलें बचा सकेंगे। वह भी बहुत कम खर्च पर। 24 एकड़ तक के खेत को जानवरों से सुरक्षित रखने के लिए किसानों को महज 7 से 10 रुपए तक ही खर्च करने पड़ेंगे। गुजरात के एक युवा ने भोपाल में चल रहे किसान मेले में अपना यह स्टार्टअप दिखाया है। यह स्टार्टअप 10 हजार रुपए से शुरू किया था। अब पांच लाख रुपए तक मंथली टर्न-ओवर है।
मध्यप्रदेश के कई जिले के किसान जंगली जानवरों से परेशान हैं। हिरण, जंगली सूअर और नीलगायों के झुंड खेतों में खड़ी फसलों को बर्बाद कर देते हैं। शाजापुर, उज्जैन, सीहोर, भोपाल, इंदौर समेत जबलपुर, ग्वालियर, बघेलखंड और बुंदेलखंड में भी किसान परेशान होते हैं। ऐसे में वे बिजली के हल्के झटके से जानवर भगा सकते हैं। भोपाल में किसान मेला चल रहा है। इसमें गुजरात के सोमनाथ जिले के उनाह से आए 23 साल के केतल रानपरिया ने भी स्टॉल लगाया है। वे सौलर झटका मशीन का डेमो भी दे रहे हैं। केतल बताते हैं कि जंगली जानवरों से फसलों को बचाने की इस टेक्निक का गुजरात समेत कई राज्यों के किसान उपयोग करते हैं। बाजार में कई मशीनें हैं, लेकिन वे जो मशीन देते हैं वह असेंबल की होती है। इससे बाकी मशीनों से उनकी लागत कम आती है। अब तक वे 10 हजार मशीनें बेच चुके हैं। बकायदा गुजरात सरकार से लाइसेंस भी लिया है। 


By - sagartvnews
29-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.