सागर में मवेशी भी गज़ब ढा रहे सड़क पर लड़-लड़ के बता रहे !

 

अरे-अरे ज़रा बचके ज़रा बचके ये है सागर मेरी जान !


सागर में मवेशी भी गज़ब ढा रहे सड़क पर लड़-लड़ के बता रहे !

कद्दू और बुद्धू की लड़ाई तिवारी जी सुनते हो.....

ये है खबर सागरछाप, यहाँ के नेता बड़े टिप टाप, कर्मचारी लेते पेमेंट फुल, काम करते हाफ- बुरा लगे तो इस गुस्ताख़ की गुस्ताखी को करें माफ

जी हां आ देखे जरा किसमें कितना है दम,

न, न, न, ये हम नहीं कह रहे ये तो भैया कद्दू और बुद्धू नाम के ये दो सांड लड़ रहे हैं ये आपस में कह रहे हैं, और भैया जब बीच चौराहे जब दो सांड लड़ रहे हो तो दूर खड़ी पब्लिक क्या कहेगी। ये पब्लिक कहेगी....ये स्मार्ट सिटी सागर है इते बने रहो पगला काम करेगा अगला।

खैर ये नज़ारा सागर शहर की सबसे संवेदनशील सड़क बस स्टैंड से तीली अस्पताल के बीच का है। चैतन्य अस्पताल के सामने का है, संवेदनशील इसलिए क्योंकि इस सड़क पर राहगीरों के साथ-साथ अधिकांश मरीजों और एम्बुलेंसों का आना जाना है। मेडिकल कॉलेज, तीली अस्पताल समेत कई प्राइवेट अस्पताल और क्लीनिक यहां हैं। यहाँ आपको अक्सर बस स्टैंड के पास आवारा मवेशियों को जोर आजमाइश करते जरूर देखा होगा। लेकिन अब जब नगर निगम ने अपनी सीमाओं का विस्तार नहीं किया। लेकिन अब मवेशियों ने अपनी सामाओं का विस्तार कर लिया है। और अब ऐसा हाल इस सड़क का हो गया है। अब देखा जाए तो बहुत कम ऐसा होता है कि इस तरह का वीडियो कोई बनाये और आम जनता इसे वायरल कर दे।

अब जब वायरल कर ही दिया है। तो शायद तिवारी जी तक बात पहुँच जाए और ये आवारा मवेशी जो फिलहाल आवारा घूम रहे हैं लोगों की परेशानी का सबब बने हुए हैं। इन्हे फिलहाल कांजी हाउस भिजवा दिया जाए। क्योंकि डेयरियों के विस्थापन में इतनी देरी हो गयी की देर भी अब अंधेर लगने लगी है।--------


By - sagar tv news
01-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.