BMC में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर युवा कांग्रेस ने डीन से की शिकायत

 

 

सागर जिले में बढ़ते हुए कोरोना मामलों और अनियमितताओं को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने डीन से मामले की शिकायत की है। बुधवार को
सागर युवा कांग्रेस ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जीएस पटेल को ज्ञापन सौंपा। जहां आवेदन देते हुए कई सारी समस्याओं से अवगत कराया। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने बताया की लगातार मामले बढ़ रहे हैं। लेकिन अनियमितताएं भी सामने आ रही है। इनको रोका जाए। वहीँ उन्होंने कहा की कई बार मरीजों के परिजनों को परेशान भी होना पड़ता है। इसके अलावा जिला सचिव शोएब कुरैशी का कहना है। की सीसीटीवी कैमरों का जो संचालन है। उसे इस तरह किया जाए की वेटिंग रूम में परिजन वार्ड में भर्ती मरीज को देख सकें। उन्होंने कहा की जिन मरीजों की मौत हो जाती है। उनके शव के साथ पारदर्शिता भी बरती जाए। क्योंकि कई दफा लापरवाही सामने आयी है। इसके अलावा और भी कई मांगें हैं।


By - SAGAR TV NEWS
09-Sep-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.