सागर-अब राजकुमार धनौरा पर 420ई का मामला दर्ज, मंत्री का लगातार कर रहे विरोध

 

मंत्री का विरोध करने वाले पर
420ई का मामला दर्ज

सागर-अब राजकुमार धनौरा पर 420ई का मामला दर्ज, मंत्री का लगातार कर रहे विरोध

सागर में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का लगातार विरोध कर रहे भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित नेता राजकुमार धनोरा पर एक और मामला दर्ज हो गया है, राहतगढ़ जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन यंत्री सुरेश प्रजापति ने राहतगढ़ थाना में एक जांच रिपोर्ट के आधार पर ग्राम पंचायत में मेनवरा कलां में तत्कालीन सरपंच रहे राजकुमार सिंह धनोरा और सचिव कमलेश साहू पर आर्थिक अनियमितताएं करने की शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर राहतगढ़ थाना पुलिस ने उन पर धारा 420, 409,467,468, 471 और 477a के तहत मामला दर्ज किया है उन पर एक करोड़ 31 लाख 97 हजार का गवन कर राशि का लेखा-जोखा में हेरफेर करने का आरोप लगा है । इसकी पहले मंत्री के बड़े भाई गुलाब राजपूत ने राजकुमार धनौरा पर जान से मारने की धमकी देने और छवि को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए राहतगढ़ थाने में ही मामला दर्ज हुआ था
भाजपा से निष्कासन की कार्रवाई होने के बाद राजकुमार धनोरा खुलकर मंत्री गोविंद राजपूत का विरोध करते नजर आ रहे हैं हाल ही में उनके परिवार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सीताराम पटेल के द्वारा लगाई गई याचिका मैं भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है इस याचिका में सीताराम ने 6 साल से गायब अपने पिता मान सिंह को कोर्ट में पेश करने की मांग की, सीताराम का आरोप है कि मंत्री ने जमीन पर कब्जा किया, पिता ने शिकायत की तो उन्हें गायब कर दिया गया वही इसके पहले मंत्री को दान में मिली करीब 50 एकड़ जमीन मिलने का मामला भी राजकुमार धनोरा ने ही उजागर किया था और बरखेड़ा महंत की जानकी रमण ट्रस्ट की जमीन को लेकर भी मंत्री और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगे थे बता दें कि दोनों के बीच चल रही राजनैतिक रंजिश धीरे धीरे बड़ा रूप लेती जा रही है


By - sagar tv news
05-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.