Stvn Crime Deskजबलपुर - सुबह करीब साढ़े 9 बजे का समय था। और जबलपुर का अंधमूक बाईपास। उस समय कोहरा नहीं था। बाईपास की सारी लाइट जल रही थी। ट्रक चालक और बाइक में सवार दो स्टूडेंट धीमी गति से ही आ रहे थे। 14 चक्का ट्रक भोपाल की तरफ से आ रहा था और रायपुर या नागपुर की तरफ मुड़ रहा था। जबकि स्टूडेंट की बाइक भेड़ाघाट की ओर जा रही थी। छात्रा बाइक के पीछे बैठी हुई थी। ट्रक से टकराकर गिर गई और 14 चक्का ट्रक के चके में फंस गई थी। छात्रा 50 मीटर तक घिसटती हुई चली गई और ट्रक के दोनों चक्का उसके ऊपर से निकल गए। जिसके बाद ट्रक से छात्रा जमीन में जाकर गिरी।





सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.