50 मीटर तक टायर में फंसकर घिसटती रहीं छात्रा, जमीन में गिरी तो सारी आंते जमीन में ही चिपक गई

Stvn Crime Deskजबलपुर - सुबह करीब साढ़े 9 बजे का समय था। और जबलपुर का अंधमूक बाईपास। उस समय कोहरा नहीं था। बाईपास की सारी लाइट जल रही थी। ट्रक चालक और बाइक में सवार दो स्टूडेंट धीमी गति से ही आ रहे थे। 14 चक्का ट्रक भोपाल की तरफ से आ रहा था और रायपुर या नागपुर की तरफ मुड़ रहा था। जबकि स्टूडेंट की बाइक भेड़ाघाट की ओर जा रही थी। छात्रा बाइक के पीछे बैठी हुई थी। ट्रक से टकराकर गिर गई और 14 चक्का ट्रक के चके में फंस गई थी। छात्रा 50 मीटर तक घिसटती हुई चली गई और ट्रक के दोनों चक्का उसके ऊपर से निकल गए। जिसके बाद ट्रक से छात्रा जमीन में जाकर गिरी।
बता दे की नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के दो बाइक पर सवार छात्र छात्राओं को 14 चक्के ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में पीछे बैठी छात्रा रूबी ठाकुर ट्रक के चक्के के चपेट में आ गई और 50 मीटर तक घिसटती हुई चली गई। बाइक चला रहा छात्र सौरभ ओझा सदमे में आ गया। जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। फिलहाल छात्र आईसीयू में भर्ती हैं। जो बातचीत करने की स्थिति में बिल्कुल नहीं है। जानकारी के मुताबिक चारों स्टूडेंट ढाबे में खाना खाने जा रहे थे। घटना के चश्मदीद शंकर लाल साहू थे। जिन्होंने सारी घटना को देखा था। उन्होंने यह सारी जानकारी दी है। और कहा की जब हमने देखा तो उस दौरान छात्रा की आंते जमीन में चिपकी हुई थी। सड़क खून से सनी हुई थी। ट्रक चालक ने ट्रक नहीं रुका और तेजी से फरार हो गया। घटना के बाद छात्रा का एक साथी लाश के पास ही बैठ गया था। लेकिन हमने उससे बात नहीं की। सूचना मिलने के बाद कॉलेज के और भी छात्र घटनास्थल पर पहुंच गए। करीब 50 से 60 लोगो की भीड़-भाड़ होने लगी। 100 नंबर को कॉल किया गया। जिसके बाद 15 मिनिट में ही पुलिस और एंबुलेंस भी पहुंच गई। फिर बॉडी को एंबुलेंस में रखकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।


By - sagartvnews
06-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.