सागर-जंगलो से गांव के पास पहुँचा तेंदुआ तार फेंसिंग में अटका, पन्ना से आ रही रेस्क्यू टीम

सागर में तार फेंसिंग में फंसा तेंदुआ ग्रामीणों में हड़कंप,टीम मौके पर

सागर-जंगलो से गांव के पास पहुँचा तेंदुआ तार फेंसिंग में अटका, पन्ना से आ रही रेस्क्यू टीम

सागर जिले के बंडा इलाके में आने वाले भरतपुर के जंगलों में तेंदुए की होने की सूचना से हड़कंप मच गया तेंदुआ किसान के खेत में लगी फेंसिंग के तारों में फंसा हुआ है जब लोगों को इसकी सूचना मिली तो ग्रामीण तेंदुआ देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच गए, लेकिन वन विभाग और पुलिस भी अलर्ट हुई तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से दूर हटाया गया है, कोई इस तेंदुए के पास नहीं पहुंच पाए इसके लिए बल तैनात किया गया है, बता दें कि भरतपुर में रहने वाले विजय सिंह लोधी मवेशियों से अपनी फसल को बचाने के लिए खेत के चारों तरफ फेंसिंग लगाए हुए हैं यह पहाड़ी और जंगली इलाका है जिसकी वजह से तेंदुआ यहां से निकलते समय तार की फेंसिंग में फस गया है । वन परीक्षेत्र अधिकारी की सूचना पर उत्तर वन मंडल के डीएफओ भी मौके पर मौके पर पहुंचे, विनायका थाना पुलिस भी मौके पर है तेंदुए की स्थिति को देखकर वन विभाग ने पन्ना टाइगर रिजर्व से टीम को बुलवाया है जो तेंदुए का सुरक्षित रेस्क्यू करेगी, फिलहाल करीब 3 घंटे से यह तेंदुआ ऐसे ही फंसा हुआ है । ग्रामीणों का कहना है कि पहले तेंदुए का सिर्फ फंसा हुआ था लेकिन फेंसिंग से निकलने के लिए तेंदुए ने पहले हाथ-पैर मारे जिसकी वजह से उसका सिर तो निकल गया लेकिन अब वह आधा फंसा हुआ है जो वहीं बैठा है तेंदुए को सुरक्षित इस फेंसिंग से निकाला जाए इसके लिए पन्ना से टीम आने का इंतजार किया जा रहा है संभवत 4:00 बजे तक यह टीम भरतपुर पहुंच सकती है जिसके बाद तेंदुए को निकालने के प्रयास शुरू किए जाएंगे ।

 


By - Suryakumar Dubey Sagar TV News with Ravi Sen from Banda.
20-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.