ईएफए रविशंकर शुक्ल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेंआयोजित हुई, करियर काउंसलिंग

सागर - सहायक संचालक लोक शिक्षण संभाग प्राचीश जैन के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य डॉ महेन्द्र प्रताप तिवारी की अध्यक्षता में को ईएफए रविशंकर शुक्ल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 20 जनवरी को छात्राओं को रोजगार मूलक पाठ्यक्रमों पर मार्गदर्शन हेतु करियर काउंसलिंग मेला आयोजित किया गया। यह आयोजन समग्र शिक्षा अभियान लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार कक्षा 9 वी से 12 वी तक की छात्राओं को विषय चयन एवं भविष्य में उनके करियर को लेकर होने वाली असमंजस की स्थिति को दूर करने के उद्देश्य को पूर्णतः प्रदान करते हुए सम्पन्न हुआ।
विद्यालय परिसर में करियर मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहायक संचालक लोक शिक्षण संभाग प्राचीश जैन, विशिष्ठ अतिथि नीरज अहिरवार प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ,प्राचार्य डॉ महेन्द्र प्रताप तिवारी, दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार संदीप तिवारी द्वारा फीता काट कर किया गया। मंचाशीन अतिथियों द्वारा भारतीय संस्कृति अनुसार मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई। पश्चात मंचस्थ अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं बेच लगाकर स्वागत किया गया। करियर मेले में विभिन्न क्षेत्रों से आमंत्रित विद्वानों द्वारा उपस्थित रहकर सरल शब्दों में छात्राओं को मार्गदर्शन दिया एवं छात्राओं की विषयों के चुनाव को लेकर शंकाओं एवं जिज्ञासाओं का उचित समाधान किया।

 


By - sagartvnews
21-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.