सागर-केंद्रीय मंत्री ने सागर को दी करोड़ों की सौगात 4 लेन समेत कई काम होंगे || SAGAR TV NEWS ||

 

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को एमपी निवाड़ी में पहुंचे थे। जहाँ पर उन्होंने सागर जिले को कई करोड़ों रूपये की सौगातें दी हैं। मंच से कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा की सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने लेहदरा नाका से ढाना तक ऋण रोड बनाये जाने की मांग की थी। इस काम को जल्द शुरू किया जायेगा। नए नेशनल हाईवे के बाद तीन नए पुलों का उन्होंने कहा था विदिशा, मेलुआ समेत एक अन्य जगह के टेंडर बुलाये गए हैं जिनका काम भी जल्दी होगा।
सागर में सिविल लाइन से मकरोनिया रोड तक फ्लाई ओवर का निर्माण होगा।
वहीं सागर से कानपुर तक जो कॉरिडोर है। जिसकी कीमत 8 हजार करोड़ रूपये है जो 242 किलोमीटर लम्बा है इसका काम भी जल्द ही पूरा करेंगे। इसके अलावा भोपाल से सागर तक 3400 करोड़ रूपये की लागत से फोर लेन इकोनॉमिक कॉरिडोर भी बनेगा। बेरखेड़ी से गढ़पहरा फोर लेन ग्रीन फील्ड बायपास का निर्माण जिसकी लागत 525 करोड़ रूपये है। इसका काम 2023 में शुरू हो जायेगा। जिससे सागर का यातायात सुगम होगा।------


By - Sagar tv news
23-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.