सागर-बिजली कर्मियों की हड़ताल का असर मिल रहा देखने, उपभोक्ता हो रहे परेशान || SAGAR TV 24X7 ||

 


बिजली विभाग के संविदा और आउटसोर्स अधिकारी-कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से सगार जिले के खुरई के उपभोक्ता खासे परेशान हो रहे है, हालात यह बने है कि बिजली गुल होने के बाद बिजली की आपूर्ति घंटों बाद होती है या फिर लोगों को लंबा इंतजार करना पडता है। बीते दिन यह स्थिति बनी है कि डेढ़ घंटे बिजली गुल रही और लोगों के कामकाज प्रभावित हो गए।

यह सभी जानते है कि अपनी दो सू़त्रीय मांग को लेकर बिजली विभाग के संविदा और आउटसोर्स अधिकारी-कर्मचारी प्रदेष स्तर पर हडताल कर रहे है और जिससे बिजली विभाग की व्यवस्था लडखडा गई और लोगों को भी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। बताया जाता है कि किसी के घर या दुकानदार की बिजली चली जाती है तो घंटों इंतजार करना पड़ता है। बीती रात बिजली की आंख मिचौली होती रही। यहां तक कि 33 केवी लाइन में फाल्ट आ जाने के कारण पूरे नगर की बिजली बंद रही। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बिजली की बहाली हो सकी। तब तक लोग परेषान रहे। यह बात भी साफ हो गई कि इनके हडताल पर जाने से बिजली कंपनी के नियमित कर्मचारी व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं। जब हडताल के पहले बिजली गुल होती थी तो आधे से एक घंटे में सप्लाई बहाल कर दी जाती थी, लेकिन अब छह से आठ घंटे तक का समय लग रहा है।


By - Sagar Tv News
25-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.