सागर-स्मार्ट सिटी बदनाम हो गई, कमिश्नर का घर हुआ पानी-पानी, देखिये सड़क का हाल || SAGAR TV NEWS ||

 


पानी की बहती ये तेज धार ना तो कोई नाला है, ना ही कोई नहर है, पानी से जलमग्न ये इलाका ना तो कोई निचली बस्ती है ना ही किसी गरीब की झोपड़ी, और ना ही इतनी बारिश हुई हैं कि सड़के पानी पानी हो गई हो, यह तो सागर नगर निगम के सबसे बड़े अफसर कमिश्नर का सरकारी बंगला है स्मार्ट सिटी के द्वारा ही किये गए घटिया कार्य का शिकार हुआ है,इसलिए तो ही पूरी बांग्ला जलमग्न है, बुधवार की शाम सिविल लाइन में स्थित निगम आयुक्त के बंगले के ठीक सामने रोड से 5 फिट नीचे जमीन के अंदर पाइपलाइन फूट जाने की वजह से उनके बंगले में पानी भर गया, पानी भी ऐसा भरा की गड्ढे से लेकर गार्डन तक, द्वार से लेकर दफ्तर,कमरे से लेकर किचिन तक, कोई भी जगह नहीं बची जहां पानी ने तफरी ना की हो, बंगले के अंदर बाहर करीब डेढ़ से दो फीट तक पानी भर गया था हालांकि जिस वक्त आयुक्त बांग्ला जलमग्न हुआ उस समय निगम कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला और उनका परिवार बंगले में नहीं था, पानी का बहाव इतना तेज था कि सड़क तो धंसी ही सड़क के नीचे का मलवा वह गए डामर रह गया, इस रास्ते से निकलने वाले वाहनों के लिए भी खतरा हो गया था, इसलिए पहले इस गड्ढे के चारों तरफ पत्थर रखकर रास्ता रोका गया, क्योंकि यहां करीब 5 फीट का गड्ढा हो गया, बता दें की 58 करोड़ की लागत से बनाई गई इस स्मार्ट सड़क का 2 महीने पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकार्पण किया था स्मार्ट सिटी के द्वारा इसका निर्माण कराया गया था लेकिन गुणवत्ता की कमी के चलते 5 फीट गहरी जमीन के नीचे से पाइपलाइन फूट गई, पाइप लाइन टूटने की वजह से जबरदस्त प्रेशर बना, साथ ही यह लाइन भी बंद करवाई गई, बाद में बुलडोजर पहुंचा जिसने इस गड्ढे से और बंगले के अंदर पहुंचा मलवा को हटाया कर्मचारियों के द्वारा बंगले में भरा पानी खाली कराया गया स्मार्ट सिटी के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मोर्चा संभाला था लेकिन अब स्मार्ट सिटी के द्वारा किए गए कार्य की गुणवत्ता पर फिर सवाल खड़े हो रहे है साथ ही जमकर किरकरी हो रही है।


By - Sagar Tv News
26-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.