सागर- मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बच्चों को दी सीख, बोले बड़े लक्ष्य सोचो उसे पाने पवित्र रास्ता चुनो

 

टेक्नोलॉजी को सहयोगी बनाओ लेकिन उस पर कभी निर्भर होकर मत रह जाओ। बड़े लक्ष्य सोचो और उन्हें प्राप्त करने का संकल्प लेते हुए हमेषा पवित्र मार्ग चुनो। सफलता और धन आपके पीछे भागेगा। यह बात नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सागर जिले के खुरई में आयोजित ’आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता’ में चयनित विद्यार्थियों से कही। इस मौके पर विद्यार्थियों को पुरुस्कार भी दिए गए।
वीओ
दरअसल, बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें खुरई विधानसभा क्षेत्र के 9 हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। लेकिन इस प्रतियोगिता में आठ संकुल से छात्र-छात्राओं का चयन किया गया और इनको सम्मानित करने के लिए मंत्री भूपेंद्र सिंह के निवास पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें आठ संकुल केंद्रों के 61 विद्यार्थियों को नगद राशि, प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंत्री भार्गव ने बच्चों को आगे बढने के लिए भी प्रोत्साहित किया और कहा कि सपने होते हैं, तभी पूरे होते हैं। जो सपने नहीं देखते वे वहीं खड़े रह जाते हैं। यह सुनकर बच्चे खुष हो गए और उनका आत्म विष्वास बढा।


By - Yogendra Singh Gaur
28-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.