वाटरफॉल में 6 युवकों के डूबने से मचा हड़कंप

 

 

रीवा जिले के क्योटी वाटर फॉल के पास महाना नदी में 6 युवक डूब गए हैं । जिससे सभी युवको की मौत हो गई। और 24 घंटे की तलाशी के बाद गोताखोरो की मदद से शव बरामद किये गए है। बताया जा रहा है कि रविवार को दो ग्रुप में 13 लोग प्रयागराज से क्योटी घूमने आए थे । दोपहर के समय नहाने के दौरान हादसे के शिकार हो गए । शुरुआती दौर में दो लोगों की डूबने की सूचना थी । लेकिन , बाद में परिजन पहुंचे , तो अन्य की डूबने की बात सामने आई । सोमवार सुबह पुलिस ने गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की । जिसके बाद सोमवार की देर शाम तक पांच मृतकों के शव जिसमे राहुल उर्फ लक्ष्मीकांत गुप्ता , यश केशरवानी , प्रज्वल केशरवानी , अभिषेक सिंह औरआकाश केशरवानी के शव बरामद किये थे । वही मंगलवार की सुबह गोलू पासी नाम के युवक की बॉडी मिली है।
बता दे कि रीवा जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित क्योंटी जलप्रपात जिले का प्रमुख पर्यटन स्थल माना जाता है जिसके कारण दूरदराज से लोग यहां घूमने भी जाते हैं तथा मनोरंजन करने के लिए बहते हुए पानी पर नहाने पी जाते हैं ऐसे में बहते हुए पानी में नहाना लोगों के लिए कभी कभार खतरा भी बन जाता है और उनकी मौत हो जाती है

 

 

 


By - sagar tv news
15-Sep-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.