सागर आ रहे मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की चेतावनी, प्रजापति समाज उतरा सड़को पर

 

 

 

8 फरवरी को सागर आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रजापति समाज का विरोध झेलना पड़ सकता है प्रजापति समाज के लोगों ने पुलिस प्रशासन को इसको लेकर चेतावनी दी है बता दें कि सोमवार को प्रजापति समाज के लोग देवरी में नरेंद्र उर्फ हल्लू प्रजापति के मामले में आरोपियों पर कार्यवाही की मांग करने एसपी ऑफिस पहुंचे थे यहां पर एडिशनल एसपी ज्योति सिंह से चर्चा करने के दौरान प्रजापति समाज के लोग साफ शब्दों में यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, इसके उन्हें सही और उचित कार्यवाही करने का अस्वासन दिया गया, साथ ही एसपी तरुण नायक ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि इसमें उच्च अधिकारियों से जांच करवा कर कार्यवाही की जाएगी,
दरअसल देवरी में पुलिस वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर एक युवक ने अपनी जान दे दी थी घटना के करीब 5 दिन बाद युवक के वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया क्योंकि वीडियो में युवक ने सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस वाले जिस तरह से मुझ पर चोरी के आरोप लगा रहे हैं मैंने कोई चोरी नहीं की है मुझ पर जबरन दबाव डाला जा रहा है इतनी बेज्जती मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता, वहीं इसके अलावा बरकोटि में भरत के साथ समोसे को लेकर हुए विवाद में साजिश की आशंका जताई गई है, इसमें धारा 302 के तहत कार्यवाही की मांग की है, इसके बाद प्रजापति समाज जिला पंचायत के पास एकत्रित हुई थी जिसके बाद पैदल एसपी ऑफिस पहुंचकर लिखित शिकायत देकर पुलिस वालों पर कार्यवाही करने की मांग और परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने के लिए कहा है क्योंकि मृतक नरेंद्र के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं


By - Sagar Tv News
06-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.