कहानी एसिड से जली हुई लड़की से हुआ प्यार फिर की शादी जानिए REAL LOVESTORY || STVN INDIA ||

 

नमस्कार में शुभी और आप देख रहे है सागर टीवी न्यूज़ stvn इंडिया आज हम आपको valintine day पर एक ऐसी सच्ची प्रेम कहानी बताने जा रहे हैं जिसने प्यार की अनूठी मिसाल पेश की है यह कहानी है नोयडा में रहने वाले रानी और सरोज की यू कहे तो रानी को नई जिंदगी मिली सिर्फ और सिर्फ प्यार की वजह से 4 मई 2009 को उड़ीसा के जगतसिंहपुर की रहने वाली 16 साल की लड़की पर कॉलेज से लौटते समय किसी लड़के ने उस पर एसिड फेंक दिया था ऐसे अटैक में इस लड़की का शरीर 80% तक झुलस गया था और आंखों की रोशनी भी चली गई थी उस लड़की ने जीने की इच्छा ही छोड़ दी थी लेकिन लगभग 10 साल बाद उसकी लाइफ में कुछ ऐसा हुआ कि उसकी लाइफ ही बदल गई दरअसल 14 फरवरी 2018 यानी वैलेंटाइन डे पर एक एसिड अटैक सरवाइवर लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड से सगाई की और 1 मार्च 2021 को दोनों की शादी हुई एसिड अटैक सरवाइवर का नाम प्रमोदिनी राहुल है और उनके पति का नाम सरोज साहू है प्रमोदनी राहुल को रानी के नाम से जाना जाता है 9 महीने तक इलाज चलने के बाद पैसे की कमी के कारण उनकी फैमिली उन्हें घर ले आई थी और वह 5 साल तक बेड पर ही रही लगभग 5 साल बाद यानी 2014 में उन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट किया गया कुछ समय बाद एक नर्स एक लड़के को वहां लेकर आए जिस का नाम सरोज साहू था जो कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव थे अक्सर उनकी हालत देखने हॉस्पिटल आया करते थे डॉक्टर की मदद से सरोज ने रानी प्रमोदिनी को अपने पैरों पर 4 महीने में ही खड़ा कर दिया 2016 में अपने इलाज के लिए रानी दिल्ली आई और उनका इलाज शुरू हो गया वहीं सरोज उड़ीसा में थे सरोज जो उस समय उड़ीसा में ही थे उन्हें रानी के दूर जाने के बाद एहसास हुआ कि वे उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं और उनके बिना नहीं रह सकते बस फिर क्या था 14 जनवरी को सरोज ने रानी को कॉल किया और उनके सामने प्यार का इजहार करते हुए शादी करने के लिए कहा रानी ने कहा कि मैं आंखों से देख भी नहीं पाती हूं तो मैं किसी की पत्नी कैसे बन पाऊंगी कुछ समय बाद आंखों की सर्जरी के बाद रानी की आंखों की रोशनी 20% तक वापस आई और उसके बाद फिर रानी ने सरोज से शादी के लिए हां कहा दोनों की सगाई 14 फरवरी 2018 में एक कैफे में हुई और फिर 1 मार्च 2021 को दोनों ने शादी कर ली आज भी दोनों अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं


By - SAGAR TV NEWS
14-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.