सागर-BPL के रोमांचक मुकाबले में किसने मारी बाजी देखिए || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर के पीटीसी मैदान में चल रहे बुंदेलखंड प्रीमियर लीग गोल्डन कब का समापन हो गया है इस टूर्नामेंट को ड्रीम होम इलेवन ने अपने नाम किया है फाइनल मुकाबले में यंग स्टार को रोमांचक मुकाबले में 66 रन से पराजित किया बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए ड्रीम होम इलेवन ने 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए थे और यंग स्टार को 95 रनों का लक्ष्य दिया था लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग स्टार इलेवन महज 38 रनों पर ही ढेर हो गई, मुकाबले में 4 विकेट लेने वाले गौरव को मैन ऑफ द मैच चुना गया, तो इस टूर्नामेंट के बेस्ट बल्लेबाज अंकित थापा रहे जिन्होंने अर्धशतको की मदद से 218 रन बनाए, टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 12 विकेट लेने वाले प्रकाश छेत्री बेस्ट गेंदबाज चुने गए ।
बुंदेलखंड प्रीमियर लीग गोल्डन कप 2023 के आयोजक गोल्डी केसरवानी ने बताया कि गोल्डन कप का आगाज 2 फरवरी को पीटीसी ग्राउंड पर किया गया था जिसमें सागर शहर सहित इंदौर, भोपाल, खंडवा, जबलपुर की टीमों ने हिस्सा लिया था 64 टीमों ने हिस्सा लेकर अपनी हिस्सेदारी की,
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर विधायक शैलेंद्र जैन, पूर्व विधायक श्रीमती पारुल साहू केसरी, नगर निगम महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, सागर नगर निगम सभापति शैलेश केशरवानी, जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक, सिविल लाइन वार्ड पार्षद रोशनी वसीम खान, युवा नेता प्रासुक जैन, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विकास केसरवानी,मकरोनिया से पार्षद जित्तू खटीक उपस्थित रहे।


By - sagar tv news
15-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.