मंत्रियों को खुश करने पानी से धोई जा रही हैं सड़कें || SAGAR TV NEWS ||

 

सुबह 7 बजे जब लोगों की आंखे खुली तो वे यह देखकर खासे नाराज हो गए कि सडक को पानी से चमकाया जा रहा है। क्योंकि सडक से उडती धूल कहीं भाजपा नेताओं और मंत्रियों के लिए मुसीबत न बन जाए। हैरानी की बात यह है कि यह धुलाई भी अधिकारियों के निर्देश पर की जा रही है। सडक को धोने के लिए फायर बिग्रेड लगी है। बताया जा रहा है कि सडक से विकास यात्रा और मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को गुजरना है। वही, जब दूसरी तरफ एक नलकूप पर नजारा देखा गया तो वहां कई लोग पानी भरते दिखे। यह लोग लंबा सफर तय करके पानी भरने के लिए यहां आएं थे, उनका कहना है कि नल से एकाध दिन ही पानी आता है। जो पर्याप्त नहीं रहता। इसीलिए उन्हें यहां आकर पानी भरना पडता है। अब इस बात से सहज अंदाजा लगा सकता है आला अधिकारियों को लोगों की कोई परवाह नहीं, वे केवल मंत्रियों को खुष करने में लगे है। बहरहाल, जब इस मामले में नगर पालिका के सीएमओ डॉ केएस सगर से बात की तो वह गोलमोल जबाव देते नजर आए और उनका कहना है कि नपा की जबावदारी लोगों को पानी पिलाने के साथ साथ धूल से बचाव की भी है जिसके चलते पानी का छिडकाव सडक पर किया गया था और अभी पानी की किल्लत नहीं हैं।
शिवपुरी से राकेश भोज की रिपोर्ट


By - sagar tv news
17-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.