सागर-हाथ पीले होने से पहले टूटी बेटी की शादी,धूमधाम से विवाह करने पिता ने बनवाया था KCC

 

14 मार्च को बेटी की शादी धूमधाम से करने पैसे की जुगाड़ में लगे पिता के साथ किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर लाखों धोखाधड़ी हो गई, संकट की इस घड़ी में उन्होंने लड़के वालों से शादी का समय बढ़ाने को कहा तो उन्होंने रिश्ता ही तोड़ दिया, गांव के लोगो के द्वारा हड़पी गई नगदी और जेवरात को वापिस मिलना तो ठीक उन पर पुलिस एफआईआर तक नहीं कर रही है, दो महीने से थानों के चक्कर लगा रहे लोग एसपी कार्यालय पहुंचे, जिसके बाद पुलिस के बरिष्ठ अधिकारियो ने इस पर संज्ञान लिया है।
दरअसल सागर जिले के रहली विधानसभा में आने वाले सामनापुर के कमलेश कुर्मी अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करने की तैयारियों में जुटे थे तभी उन्हें गांव के ही प्रेमलाल विमलेश कमलेश कुर्मी ने किसान क्रेडिट कार्ड पर पैसे निकलवाने की बात कही और कहा कि केसीसी से पैसे निकलवाने में कम ब्याज लगेगा पीड़ित के पास 7 एकड़ जमीन पर केसीसी बनवा दिया फिर उससे कुछ ब्लैंक चेक ले लिए और उसकी मोबाइल की सिम भी ले ली फिर बताया कि तुम्हारी सिविल खराब है तो कुछ सोना बैंक में रखना पड़ेगा, कमलेश ने ससुराल से 11 तोला और अपना घर से 9 तोला सोना उठाकर 20 तोला सोना बैंक में रख दिया, कमलेश कुर्मी ने गांव के तीन युवको पर मकरोनिया से निजी बैंक के फील्ड ऑफिसर के साथ मिलकर धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए हैं, साथ ही इन लोगों पर नगदी जेवरात सहित 20 लाख ठगने का आरोप लगाए हैं, इनके साथ ही कैंसर पीड़ित किसान राजू कुर्मी ने भी केसीसी के नाम पर 15 लाख की हड़पने के आरोप लगाए है।
इसको लेकर रहली थाना प्रभारी रोहित मिश्रा का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद से ही जांच की जा रही है, बैंक से भी कुछ जानकारी मंगवाई, जल्द ही इसमें फरियादी के द्वारा जो आरोप लगाए गए है उन लोगो पर मामला दर्ज किया जाएगा।


By - SAGAR TV NEWS
22-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.