केंद्रीय जल आयोग ने सागर के इस बांध के ढहने की जताई आशंका, हालत बेहद जर्जर... || SAGAR TV NEWS ||

 

केंद्रीय जल आयोग ने मध्यप्रदेश के 3 बांधों को जर्जर घोषित किया है इनमें विदिशा और नर्मदापुरम के अलावा सागर के बम्होरी ढूडर स्थित नया खेड़ा का बांध भी शामिल है बांध की जर्जर स्थिति प्राकृतिक आपदा के कारण नहीं बल्कि क्रेशर संचालकों के अवैध उत्खनन और विभाग के अफसरों की उदासीनता के कारण हुई है, केंद्रीय जल आयोग ने इस बांध के ढहने की चिंता जताई है बारिश बारिश के मौसम में जलभराव होने से अगर बांध टूटता है तो इसमें किसानों की फसलों के साथ इसके आसपास लगे दो-तीन गांव में भारी नुकसान हो सकता है फिलहाल यह बांध केवल नाम के लिए रह गया है क्योंकि इसके आसपास अवैध उत्खनन होने की वजह से यह डैम भरता ही नहीं है इसका उपयोग ना तो अब किसान सिंचाई के लिए करते हैं और ना ही अन्य किसी तरह के उपयोग में इसका पानी काम आता है इससे लगे क्रेशर संचालकों के द्वारा यहां पर उत्खनन करने की वजह से डैम तक पानी पहुंच ही नहीं पाता है दिन बा दिन यह बांध सिमटता हि जा रहा है
वहीं असामाजिक तत्वों के द्वारा बांध की चाबी गेट और जाली भी तोड़ दी गई है जिसके कारण अब यह बांध ग्रामीणों के काम नहीं आ रहा आलम यह है कि बांध की स्थिति चारों तरफ से जर्जर है
जानकारी के अनुसार नया खेड़ा में स्थित बांध का निर्माण साल 1992 में हुआ था इस बांध से पहले गर्मियों के दिनों में भी कई एकड़ जमीन सिंचित होती थी लेकिन पिछले कुछ सालों से बांध की स्थिति जर्जर होने के कारण इसका भराव क्षेत्र भी कम हो गया है ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों से क्रेशर संचालकों द्वारा बांध को तोड़ने की शिकायत की थी लेकिन अफसरों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई इतना ही नहीं बांध के लिए हाल ही में 53 लाख रूपए भी स्वीकृत हुए हैं ।


By - Sagar Tv News
27-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.